Urfi Javed New Video: अनारकली सी सजीं उर्फी जावेद! अंतरंगी ड्रेस छोड़ सिर पर डाला घूंघट, खूबसूरती ऐसी कि नजरें हटाना हुआ मुश्किल

By
Last updated:

 

Urfi Javed New Video: अनारकली सी सजीं उर्फी जावेद! अंतरंगी ड्रेस छोड़ सिर पर डाला घूंघट, खूबसूरती ऐसी की नजरें हटाना हुआ मुश्किल

Urfi Javed New Video: अपने अतरंगी ड्रेसिंग सेंस के कारण हमेशा सुर्खियों में रहने वाली उर्फी जावेद (Uorfi Javed) का सोशल मीडिया पर नया लुक वायरल (Urfi Javed New Look) हो रहा है। इस बार उर्फी ने ना तो कोई बोल्ड फोटोशूट करवाया है, ना ही अंतरंगी कपड़े पहने, ना ही किसी ऑब्जेक्ट से अपने आप को ढका है। इस बार उर्फी “सलीम की अनारकली” की तरह बिल्कुल सज धज कर दिखाई दे रही आई है।

उर्फी का ऐसा लुक (Urfi Javed Anarkali Look) पहले कभी भी उनके फैंस ने नहीं देखा। उर्फी को इस तरह देख फैंस नजरें नहीं हटा पा रहे और जमकर तारीफ कर रहे हैं। कई लोगों ने उर्फी को इस तरह ही कपड़े पहनने की सलाह भी दी है।

Urfi Javed New Video: अनारकली सी सजीं उर्फी जावेद! अंतरंगी ड्रेस छोड़ सिर पर डाला घूंघट, खूबसूरती ऐसी की नजरें हटाना हुआ मुश्किल

अनारकली बनी Uorfi Javed

उर्फी जावेद के जिस नए लुक की बात कर रहे हैं, उसमें उर्फी जावेद (Urfi Javed) को देख आपको ‘सलीम की अनारकली’ की याद आ सकती है। बोल्ड ड्रेसेज और न्यूड लुक्स को छड़ इस बार उर्फी गुलाबी रंग के, खूबसूरत कढ़ाई वाले अनारकली सूट में नजर आ रही हैं। इस सूट के दुपट्टे को इस बोल्ड एक्ट्रेस ने सिर से ओढ़ा है, यानी एक घूंघट की तरह लिया है।

यहां देखें वीडियो …

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Uorfi (@urf7i)

नजरें हटाना हुआ मुश्किल 

उर्फी के इस लुक में नजाकत है, खूबसूरती झलक रही है। उर्फी से नजरें हटाना बहुत मुश्किल हो गया है। घूंघट के साथ-साथ उर्फी के बाल खुले हुए हैं और उनके बालों की लटें उनके गालों पर गिर रही हैं। उर्फी के लुक को उनकी खूबसूरत ऐक्सेसरी ने एलीवेट किया है। माथे पर उर्फी ने झूमर सजा रखा है जो उन्हें बहुत सूट भी कर रहा है।

उर्फी का यह लुक पाकिस्तानी ड्रामा सीरियल ‘मेरे हमसफर’ (Mere Humsafar) की लीड एक्ट्रेस हानिया आमिर (Hania Aamir) के किरदार ‘हाला’ (Haala) से इन्सपाइर्ड है। उर्फी ने यह बात कैप्शन में भी लिखी है और पाकिस्तानी एक्ट्रेस (Pakistani Actress) ने ‘गॉर्जस’ कमेन्ट भी किया है।

https://www.betulupdate.com/37017/

Source: Zeenews

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News