SSC GD BHARTI: कर्मचारी चयन आयोग ने SSC GD Constable भर्ती 2022 ने कॉन्स्टेबल जनरल ड्यूटी (GD) के 24,000 से अधिक पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए 10वीं पास महिला और पुरुष उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक, आवेदन की अंतिम तिथि 30 नवंबर है। वहीं आवेदन शुल्क जमा करने के लिए उम्मीदवारों को 1 दिसंबर तक मौका दिया गया है। इसके जरिए 24000 से अधिक खाली पदों पर भर्ती होगी।
आयु में मिल रही छूट
SSC GD Constable भर्ती 2022 में सभी कैंडिडेट्स को अधिकतम आयु सीमा में तीन साल की छूट मिलेगी। आयु सीमा में तीन साल की छूट देने का फैसला कोरोना महामारी के चलते लिया गया है। ऐसे में यदि आप जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए ओवरएज हो चुके हैं तो भी एक मौका है।
Also Read: RBI FD Rules 2022 : एफडी (फिक्स्ड डिपाजिट) के नियमों में RBI ने किए बदलाव, जानिए क्या है ये बदलाव
एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती नोटिफिकेशन 2022 के अनुसार, सामान्य स्थिति में उम्मीदवारों की उम्र 1 जनवरी 2023 को कम से कम 18 साल और अधिकतम 23 साल होना चाहिए। उम्मीदवारों का जन्म 2 जनवरी 2000 से 1 जनवरी 2005 के बीच होना चाहिए। लेकिन अधिकतम आयु सीमा में 3 साल की छूट (उम्मीदवारों का जन्म 2 जनवरी 1997 से पहले नहीं हुआ होना चाहिए) दी जा रही है।
इन पदों पर होगी भर्तियां
SSC की इस भर्ती के तहत कुल 24,369 पदों पर भर्ती की जाएगी। यहां जानते किस बल में कितनी भर्ती होंगी:
- सीमा सुरक्षा बल (BSF)- 10,497
- केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF)- 100
- केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल- 8,911
- सशस्त्र सीमा बल (SSB)- 1,284
- भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP)- 1,613
- असम राइफल्स (AR)- 1,697
- सचिवालय सुरक्षा बल (SSF)- 103
Also Read: Kiara-Siddharth Wedding: शादी के बंधन में बंध रहे कियारा और सिद्धार्थ! शाहिद कपूर पोस्ट कर दी बधाई
10वीं पास कर सकते आवेदन
(SSC GD BHARTI) इस भर्ती में किसी भी बोर्ड से 10वीं पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 साल होनी चाहिए। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 23 साल होनी चाहिए। उम्र की गणना 1 जनवरी, 2023 से की जाएगी। भर्ती में लिखित परीक्षा के आधार पर चयन होगा।
इतना होगा आवेदन शुल्क
SSC GD भर्ती में आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 100 रुपये का शुल्क भुगतान जमा करना होगा, जिसे ऑनलाइन या बैंक चालान के जरिए जमा किया जा सकता है।
अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC), आर्थिक पिछड़ा वर्ग (EWS), अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) के अभ्यर्थियों को आवेदन करने के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा।
इसके अलावा सभी वर्ग की महिला उम्मीदवारों को भी आवेदन शुल्क से छूट प्रदान की गई है।
फिजिकल टेस्ट भी होगा
SSC GD की इस भर्ती की परीक्षा में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को फिजिकल टेस्ट देना होगा।
अनारक्षित, अन्य पिछड़ा वर्ग और अनुसूचित जाति के पुरुष अभ्यर्थियों की न्यूनतम लंबाई 170 सेंटीमीटर होनी चाहिए, जबकि अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों की न्यूनतम लंबाई 162.5 सेंटीमीटर मांगी गई है।
इसके अलावा अनारक्षित, अन्य पिछड़ा वर्ग और अनुसूचित जाति की महिला अभ्यर्थियों की न्यूनतम लंबाई 157 सेंटीमीटर होना अनिवार्य है। अनुसूचित जनजाति की महिला उम्मीदवारों की न्यूनतम लंबाई 150 सेंटीमीटर होना जरूरी है।
SSC GD BHARTI इतनी होगी सैलरी
SSC की इस भर्ती में अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों को देश के विभिन्न अर्धसैनिक बलों में कॉन्स्टेबल बनने का मौका मिलेगा।
जिन उम्मीदवारों का इस भर्ती में चयन होगा, उन्हें पे लेवल-1 के अनुसार 18,000 से 56,900 रुपये का मासिक वेतन दिया जाएगा।
वहीं जिनका चयन केंद्र सरकार की नॉरकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के लिए होगा, उन्हें 21,700 से 69,100 रुपये का मासिक वेतन दिया जाएगा।
SSC GD BHARTI इस तरह करें आवेदन
- सबसे पहले SSC की वेबसाइट www.ssc.nic.in पर जाएं।
- इसके बाद मांगी गई जानकारी दर्ज करके रजिस्ट्रेशन करें और अपनी ID और पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन करें।
- अब होम पेज पर संबंधित भर्ती के आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
- अब आवेदन पत्र भरें और जरूरी दस्तावेज अपलोड करें। इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करके सबमिट करें।
- इन पदों पर भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।
यहां देखें ऑफिशियल नोटिफिकेशन- SSC GD BHARTI NOTIFICATION
News Source: hindi.newsbytesapp