▪️ निखिल सोनी, आठनेर
Betul News: आठनेर पुलिस (Athner Police Thana) ने एक आरोपी को पकड़कर उसके पास से चोरी की 6 मोटर साइकिल बरामद की है। आरोपी का एक साथी अभी फरार है। उसके पकड़ाने पर और भी चोरियों का खुलासा हो सकता है।
आठनेर थाना प्रभारी अजय कुमार सोनी ने बताया कि 4 नवंबर 2022 को रजापुर जोड़ पर चैकिंग के दौरान मुखबिर सूचना के आधार पर एक संदिग्ध व्यक्ति को मोटर साइकिल समेत पकड़ा गया। पकड़े गये व्यक्ति अंकुश पिता मतन कुमरे उम्र- 19 साल निवासी कुंदा रैय्यत थाना आठनेर से पूछताछ उपरांत मौके से पकड़ी गई मोटर सायकल सहित अन्य 5 मोटर सायकल बरामद करने में पुलिस को सफलता प्राप्त हुई है।
बरामद की गई सभी 6 मोटर सायकल पकड़े गये आरोपी अंकुश कुमरे ने उसके एक अन्य साथी दिलीप के साथ अलग-अलग समय व स्थानों से चोरी करना कबूल किया है। जिनमें से 2 मोटर सायकल थाना आठनेर के पूर्व में दर्ज अपराधों से संबधित हैं। शेष 4 मोटर सायकल भी मोर्शी व आठनेर के अलग-अलग स्थानों से उठाना बताया है। जिसके संबध में जानकारी प्राप्त की जा रही है। आरोपी अंकुश का साथी दिलीप अभी फरार है, जिससे आगे पूछताछ में और भी मोटर सायकल बरामद होने की संभावना है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी आठनेर निरीक्षक अजय कुमार सोनी, एएसआई गोपाल प्रसाद पाल, आरक्षक सुभाष मंडलोई और अशोक घाघरे की महत्वपूर्ण भूमिका रही।