Hero Lectro: देश में सबसे ज्यादा दोपहिया वाहन बेचने वाली कंपनी हीरो (HERO) ने बाजार में दो नई इलेक्ट्रिक साइकिल (electric bicycle) उतार दी है। ये साइकिल बाजार में मौजूद अन्य इलेक्ट्रिक बाइक्स के मुकाबले कीफायती है। कंपनी ने अपनी इलेक्ट्रिक साईकिल के दो EV मॉडल H3 और H5 को पेश किए है। इनमें से H3 की कीमत 27,449 रुपये तथा H5 के दाम 28,449 रुपये हैं।
हीरो कंपनी ने कहा है कि इस साईकिल में चालक को असिस्टेड पेडलिंग पर 30 किलोमीटर तक या थ्रॉटल-ओनली मोड पर 25 किलोमीटर तक प्रति चार्ज की रेंज मिलती है। इस साईकिल में IP67 ली-आयन 5.8Ah इंट्यूब बैटरी को इंस्टाल किया गया है। जो की वाटरप्रूफ है।
HERO Electric Cycle मात्र 4 घंटे में होती है चार्ज
इस साईकिल को आप मात्र चार घंटे में चार्ज कर सकते हैं। इस साईकिल में 250W बीएलडीसी रियर हब मोटर भी फिट किया गया है। जो आपको आसान राइडिंग एक्सपीरियंस कराने में सहायक होता है। इसके हैंडलबार पर एक स्मार्ट एलईडी डिस्प्ले भी आपको मिलता है। लांच किये गए दोनों मॉडल में आपको ड्यूल डिस्क ब्रेक की सुविधा दी गई है। इन सभी के अलावा कार्बन स्टील फ्रेम और डस्ट-प्रोटेक्शन गारंटी भी दोनों मॉडल्स की खूबियां हैं।
Also Read: खुशखबरी! धूम मचाने आ रही Royal Enfield की Super Meteor 650 बाइक, फीचर्स और लुक देख हो जाओगे फैन
HERO Electric Cycle कलर ऑप्शन
Hero कंपनी ने अपनी इलेक्ट्रिक साईकिल के Hero Lectro H3 दो रंगों- ब्लिसफुल ब्लैक-ग्रीन और ब्लेजिंग ब्लैक-रेड में उपलब्ध है, जबकि H5 ग्रूवी ग्रीन और ग्लोरियस ग्रे में आती है।
HERO Electric Cycle डिजाइन
Hero कंपनी ने नई हीरो लेक्ट्रो ई-साइकिलों में मजबूत और हल्का मैटिरियल (GEMTEC) का इस्तेमाल करते हुए एक नई राइड ज्योमेट्री और स्मार्ट फिट एर्गोनॉमिक्स मिलता है, जिसे हीरो साइकिल्स के आरएंडडी सेंटर में डिजाइन और विकसित किया गया है।
News Source: Amarujala