Hero Lectro: इवी सेक्‍टर में करेगी राज करेगी हीरो की एलईडी डिस्प्ले वाली शानदार इलेक्ट्रिक साइकिलें, जानें कीमत और फीचर्स

Hero Lectro: इवी सेक्‍टर में करेगी राज करेगी हीरो की एलईडी डिस्प्ले वाली शानदार इलेक्ट्रिक साइकिलें, जानें कीमत और फीचर्स

Hero Lectro: देश में सबसे ज्‍यादा दोपहिया वाहन बेचने वाली कंपनी हीरो (HERO) ने बाजार में दो नई इलेक्ट्रिक साइकिल (electric bicycle) उतार दी है। ये साइकिल बाजार में मौजूद अन्‍य इलेक्ट्रिक बाइक्‍स के मुकाबले कीफायती है। कंपनी ने अपनी इलेक्ट्रिक साईकिल के दो EV मॉडल H3 और H5 को पेश किए है। इनमें से H3 की कीमत 27,449 रुपये तथा H5 के दाम 28,449 रुपये हैं।

हीरो कंपनी ने कहा है कि इस साईकिल में चालक को असिस्टेड पेडलिंग पर 30 किलोमीटर तक या थ्रॉटल-ओनली मोड पर 25 किलोमीटर तक प्रति चार्ज की रेंज मिलती है। इस साईकिल में IP67 ली-आयन 5.8Ah इंट्यूब बैटरी को इंस्टाल किया गया है। जो की वाटरप्रूफ है।

Also Read: LML Star electric scooter: Ola की छुट्टी करने आ रहा LML का किलर लुक वाला ये स्कूटर, मिलते हैं धांसू फीचर्स

Also Read: Maruti Suzuki MPV: Maruti की इस शानदार 7 सीटर कार ने उड़ाई Toyota Innova की नींद, तगड़ेे माइलेज जीत रखा है लोगों का दिल

HERO Electric Cycle मात्र 4 घंटे में होती है चार्ज

इस साईकिल को आप मात्र चार घंटे में चार्ज कर सकते हैं। इस साईकिल में 250W बीएलडीसी रियर हब मोटर भी फिट किया गया है। जो आपको आसान राइडिंग एक्सपीरियंस कराने में सहायक होता है। इसके हैंडलबार पर एक स्मार्ट एलईडी डिस्प्ले भी आपको मिलता है। लांच किये गए दोनों मॉडल में आपको ड्यूल डिस्क ब्रेक की सुविधा दी गई है। इन सभी के अलावा कार्बन स्टील फ्रेम और डस्ट-प्रोटेक्शन गारंटी भी दोनों मॉडल्स की खूबियां हैं।

Also Read: खुशखबरी! धूम मचाने आ रही Royal Enfield की Super Meteor 650 बाइक, फीचर्स और लुक देख हो जाओगे फैन

Also Read: Yamaha RX100 के तरह दिखने वाली Keeway SR125 लेगी बुलेट और पल्‍सर से टक्‍कर, माइलेज का नहीं कोई मुकाबला, कीमत भी आकर्षक

Hero Lectro: इवी सेक्‍टर में करेगी राज करेगी हीरो की एलईडी डिस्प्ले वाली शानदार इलेक्ट्रिक साइकिलें, जानें कीमत और फीचर्स

HERO Electric Cycle कलर ऑप्शन

Hero कंपनी ने अपनी इलेक्ट्रिक साईकिल के Hero Lectro H3 दो रंगों- ब्लिसफुल ब्लैक-ग्रीन और ब्लेजिंग ब्लैक-रेड में उपलब्ध है, जबकि H5 ग्रूवी ग्रीन और ग्लोरियस ग्रे में आती है।

Also Read: Optical Illusion: इस फोटो में छिपी है मकड़ी, ढूंढकर साबित कर दें लूजर नहीं विनर है आप, 99% से भी ज्‍यादा हुए Fail

Hero Lectro: इवी सेक्‍टर में करेगी राज करेगी हीरो की एलईडी डिस्प्ले वाली शानदार इलेक्ट्रिक साइकिलें, जानें कीमत और फीचर्स

HERO Electric Cycle डिजाइन

Hero कंपनी ने नई हीरो लेक्ट्रो ई-साइकिलों में मजबूत और हल्का मैटिरियल (GEMTEC) का इस्तेमाल करते हुए एक नई राइड ज्योमेट्री और स्मार्ट फिट एर्गोनॉमिक्स मिलता है, जिसे हीरो साइकिल्स के आरएंडडी सेंटर में डिजाइन और विकसित किया गया है।

Also Read: khad ka naya rate: किसानों के लिए राहत! खाद के नए दाम जारी, जानिए किस भाव पर मिलेगा Urea, DAP एवं NPK खाद

News Source: Amarujala

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News