Betul News: सारणी से राख भरकर जा रहा था ट्रक, फोरलेन पर पुलिस ने पकड़ा, भाजपा नेताओं की संलिप्तता की जोरों पर है चर्चा

Betul News: सारणी से राख भरकर जा रहा था ट्रक, फोरलेन पर पुलिस ने पकड़ा, भाजपा नेताओं की संलिप्तता की जोरों पर है चर्चा

▪️  अंकित सूर्यवंशी, आमला

Amla News: बुधवार सुबह 4 बजे बोड़खी चौकी पुलिस ने पंखा पर नेशनल हाइवे (betul nagpur highway) के पास एक आइसर कंपनी के ट्रक को पकड़ा है। जिसके बाद चालक और हेल्पर से राख परिवहन एवं वाहन से सम्बन्धित कागजात पूछे। कागजात नहीं होने पर पुलिस द्वारा ट्रक को जप्त कर बोड़खी चौकी (Bodkhi Police Chowki) में जाँच हेतु खड़ा करवा दिया गया है। इस मामले में भाजपा नेताओं की संलिप्तता होने की चर्चा जोरों पर चल रही है।

चौकी प्रभारी पुरषोत्तम गौर ने बताया कि सारणी से राख भर कर परिवहन करते सुबह 4 बजे के लगभग पंखा पर ट्रक क्रमांक एमएच-40/सीडी-8768 को जप्त कर चौकी में खड़ा करवाया गया है। ट्रक में स्नोस्फिलिया है या स्नोफेयर राख, इसके लिए विद्युत मंडल सारणी के अधिकारियों से जाँच हेतु संपर्क किया गया है। ट्रक से राख भरकर कहाँ ले जाई जा रही थी, इसकी भी पूछताछ हेल्पर और ड्राइवर से की जा रही है। दोनों से चौकी में पूछताछ जारी है, लेकिन वाहन एवं राख परिवहन सहित अन्य दस्तावेज नहीं मिले हैं। इस मामले में नगर निरीक्षक एवं चौकी प्रभारी के भी बयान अलग-अलग आ रहे हैं।

Betul News: सारणी से राख भरकर जा रहा था ट्रक, फोरलेन पर पुलिस ने पकड़ा, भाजपा नेताओं की संलिप्तता की जोरों पर है चर्चा

इस विषय में जहां थाना प्रभारी संतोष पंन्द्रे का कहना है कि मामला कायम हो चुका है तो वहीं चौकी प्रभारी श्री गौर का कहना है कि मामले कि जाँच ही की जा रही है। बताया जाता है कि इस पूरे मामले में सारणी के भाजपा के दिग्गज नेता के चहेते नेता का नाम सामने आ रहा है। भाजपा नेताओं का दबाव सुबह से ही पुलिस प्रशासन पर बनना शुरू हो गया था। जिसके कारण मामले को लगभग 8 घंटे से अधिक समय बीत जाने के बाद भी पुलिस मामले में कुछ भी कहने से कतरा रही है।

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

Related Articles