Betul News: राज्य स्तरीय हॉकी स्पर्धा, बालक वर्ग में नर्मदापुरम और बालिका में ग्वालियर टीम ने जीता खिताब

State Level Hockey Tournament

State Level Hockey Tournament: बैतूल में आयोजित 66 वीं राज्य स्तरीय शालेय अंडर 19 बालक-बालिका हॉकी प्रतियोगिता के फाइनल मैच शनिवार को खेले गए। जिसमें बालिका वर्ग में ग्वालियर सम्भाग ने भोपाल सम्भाग को 3-0 से एक तरफा मुकाबले में हराया। ग्वालियर की अक्षरा ने 2 गोल और प्रेरणा ने 1 गोल किए। वहीं बालक वर्ग के फाइनल मैच में नर्मदापुरम सम्भाग ने 4-1 से ग्वालियर सम्भाग पर एक तरफा जीत दर्ज की। नर्मदापुरम के खिलाड़ी फलेश कावरे और सिद्धार्थ ने 1-1 गोल किए। जबकि ग्वालियर के आफताब ने 1 गोल किया।

State Level Hockey Tournament

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बैतूल-हरदा-हरसूद सांसद दुर्गादास उईके, नगर पालिका अध्यक्ष पार्वती बारस्कर, एडीएम श्री जैसवाल, नपा उपाध्यक्ष महेश राठौर, मोहित गर्ग, अतीत पवार, आनंद प्रजापति, अरुण सिंह किलेदार, कायम कावरे, जिला पंचायत सदस्य शैलेंद्र कुंभारे, मण्डल अध्यक्ष विकास मिश्रा, राजू पवार, डिस्टिक कमांडेंट होम गार्ड शकील आजमी, प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी संजीव श्रीवास्तव, डीपीसी सुबोध शर्मा, जिला खेल अधिकारी धर्मेंद्र पवार, खेल युवा कल्याण डीएसओ पूजा कुरील, भाजपा खेल प्रकोष्ठ रवि लोट, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष ममता मालवीय, कोषाध्यक्ष फरीदा हुसैन, कार्यालय मंत्री वर्षा खाड़े, मण्डल अध्यक्ष नीलम वागद्रे, शारदा पाटिल, सरिता रघुवंशी, शैली चौहान, राजा सूर्यवंशी, सौरभ सूर्यवंशी, शारिक खान, राम नारायण शुक्ला, राधे लाल बनखेड़े, जगदीप वर्मा उपस्थित थे।

State Level Hockey Tournament

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News