Bhediya Thumkeshwari Song: ‘भेड़िया’ का ठुमकेश्वरी गाना रिलीज, Varun Dhawan और Kriti Sanon के मूव्स देख उड़ जाएंगे होश, दिखी सिजलिंग केमिस्ट्री

By
Last updated:

Bhediya Thumkeshwari Song

Bhediya Thumkeshwari Song: Varun Dhawan और Kriti Sanon की फिल्म ‘भेड़िया’ अगले महीने सिनेमाघरों में रिलीज हो जाएगी। इस फिल्‍म का नया गाना ठुमकेश्वरी रिलीज हो गया है। रिलीज होते ही सांग ने इंटरनेट पर धूम मचा दी है और यह यूट्यूब पर ट्रेंड भी करने लगा है। इसके पहले भेडि़या का टीजर और ट्रेलर पहले ही जारी हो गया है, जिसे जमकर पसंद किया जा रहा है। ठुमकेश्वरी गाने में Varun Dhawan और Kriti Sanon के शानदार मूव्‍स देखने को मिले हैं। दोनों के बीच काफी अच्‍छी कमेस्‍ट्री भी देखने को मिली है। इस गाने के बीच में अचानक लाल साड़ी में श्रद्धा कपूर की एंट्री भी होती है। गाने में सिर्फ कुछ सेकंड के लिए हमें श्रद्धा कपूर देखने को मिलती है।

ठुमकेश्वरी गाने को Rashmeet Kaur और Ash King ने गाया है। गाने के बोल दिग्गज गीतकार अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं। वहीं, गाने में सचिन-जिगर का म्यूजिक है। अमर कौशिक द्वारा डायरेक्टेड यह फिल्म 25 नवंबर को रिलीज होगी।

यहां देखें Bhediya Thumkeshwari Song

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News