Bhumi Pednekar’s bold saree: इस दिवाली मानों हसीनाओं का मेला लगा हो। दिवाली पर बॉलीवुड की अदाकाराओं ने अपने हुस्न की बिजलियां गिराई। लेकिन इन सबसे अलग भूमि पेडणेकर की ड्रेस ने महफिल ही लूट ली। लोगों ने पहली बार भूमि पेडणेकर को इस अवतार में देखा और वह हैरान रह गए। कुछ लोगों ने जहां भूमिका के इस लुक की तारीफ की, वहीं कुछ लोगों ने इसे उर्फी से इंस्पायर्ड बताया।
लहंगे को ऐसे बनाया बोल्ड
हाल ही में मम्मी बनीं सोनम कपूर ने दिवाली पर खास इंतजाम किए थे और सभी करीबियों के अलावा तमाम बॉलीवुड सेलेब्स भी उनके दिवाली बैश का हिस्सा बने। इस पार्टी में एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर भी पहुंची थीं और जब ये हसीना मीडिया के सामने पोज देने आईं तो देखने वाले बस देखते ही रह गए। व्हाइट कलर के अलग से दिखने वाले आउटफिट में भूमि पेडनेकर की बोल्डनेस सबके होश उड़ा गए। ये लहंगा स्टाइल ड्रेस में भूमि ने चोली या ब्लाउज की जगह स्ट्रैपलेट ब्रालेट पहना था। बैकलेस इस रिवीलिंग ड्रेस में भूमि ने जमकर पोज दिए और उनकी ये तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं।
- Also Read: Maruti Best selling car: जमकर बिक रही मारूति की ये सस्ती और छोटी कार डिमांड भी 10 गुना बढ़ी
सोशल मीडिया पर आते ही इन तस्वीरों को देख अब यूजर्स काफी हैरान हैं और जमकर कमेंट भी कर रहे हैं। खासतौर से भूमि की इस ड्रेस को लेकर काफी नेगेटिव कमेंट देखने को मिल रहे हैं। ज्यादातर लोगों को उनका ये अंदाज बिल्कुल भी रास नहीं आ रहा है। वहीं कुछ यूजर्स तो उनकी तुलना उर्फी जावेद से कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि उर्फी जावेद बेवजह बदनाम है। क्योंकि बॉलीवुड सेलेब्स भी इस तरह के अजीब आफटफिट कैरी करते रहते हैं।
View this post on Instagram
ट्रोल बोले- उर्फी से इंस्पायर हो गईं भूमि!
वीडियो वायरल होने लगा और कमेंट सेक्शन में लोगों ने उन्हें उर्फी जावेद से प्रेरित एक्ट्रेस और ना जाने क्या-क्या कह डाला। वीडियो को कई पापाराजी ने अपने अकाउंट से पोस्ट किया है। विरल भयानी द्वारा शेयर की गई वीडियो पर यूजर्स ने कमेंट करके ‘रक्षा बंधन’ फेम एक्ट्रेस को घेरा। एक यूजर ने लिखा- वह इन कपड़ों में कितनी असहज हैं। उनके चेहरे पर साफ दिख रहा है।