WhatsappDown: इंडिया में दो घंटे डाउन रहा व्हाट्सएप, करोड़ों यूजर्स रहे परेशान, शुरू होने पर ली राहत की सांस

By
Last updated:

whatsapp down

WhatsappDown: मेटा के स्‍वामित्‍व वाला देश का सबसे लोकप्रिय मैसेंजिंग प्‍लेटफार्म व्हाट्सएप (popular messaging platform whatsapp) आज अचानक चलना बंद हो गया। दो घंटे से अधिक समय तक बंद रहने के बाद दोपहर 2.20 बजे यह शुरू हुआ। जिसके बाद यूजर्स ने राहत की सांस ली।

व्हाट्सएप के ठप होने से देश के करोड़ों यूजर्स एक दूसरे को मैसेज नहीं भेज पाए। वहीं यूपीआई (UPI) चलाने वालों को भी दिक्‍कतों का सामना करना पड़ा। फिलहाल इसको लेकर कंपनी की तरफ से कोई जानकारी सामने नहीं आई है। व्हाट्सएप बंद होने से लोग अन्‍य प्‍लेटफार्म के जरिए काम कर रहे थे।

वेबसाइट्स या सेवाएं डाउन होने की जानकारी देने वाले और उन्हें ट्रैक करने वाले प्लेटफॉर्म Downdetector पर 20,000 से ज्यादा यूजर्स व्हाट्सएप में दिक्कत आने की जानकारी दे चुके हैं और बड़े क्षेत्र में मौजूदा खामी ने यूजर्स को प्रभावित किया है। यूजर्स को मेसेज भेजने, सर्वर कनेक्शन और ऐप के दूसरे हिस्सों में खामियां देखने को मिली है।

सोशल मीडिया पर हो रहा ट्रेंड (WhatsappDown )

व्हाट्सएप डाउन होने के साथ ही यूजर्स माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर और फेसबुक पर इस बारे में लिख रहे हैं। यूजर्स एक-दूसरे से पूछ रहे हैं कि क्या वाकई व्हाट्सएप की सेवाएं प्रभावित हुई हैं। ऐसा कम ही होता है, जब मेटा फैमिली की ऐप्स (व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम) में ऐसी दिक्कतें देखने को मिलें। लेकिन, फिलहाल व्हाट्सएप चैटिंग नहीं हो पा रही। ट्विटर पर #WhatsappDown ट्रेंड कर रहा है।

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News