Gold Silver Rate Today : पूरे देश में दिवाली का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया। सभी ओर जमकर खरीदारी हुई, वैश्विक स्तरों से सोने के दामों में अभी भी गिरावट ही देखी जा रही है। ये ही कारण ही कि सोने के दामों लगातार कम हो रहे हैै। सोना एक साल के रिकार्ड लो को टच कर (Huge fall in the price of gold) रहा है। वहीं चांदी के दामों में भी काफी कमी देखी गई है।
दिवाली (diwali) के बाद भी सोने के दाम में गिरावट जारी है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने में सुस्ती बनी हुुुई है। वैश्विक संकतों के कारण मंगलवार 25 अक्टूबर को भारतीय बाजार में सोने का भाव टूटा है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का रेट (Gold Rate Today) आज शुरुआती कारोबार में 0.04 फीसदी गिर गया। जबकि चांदी का रेट (Silver Rate Today) आज एमसीएक्स पर 0.29 फीसदी तेज हुआ है।
न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार को वायदा बाजार में 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का भाव 9:05 बजे 22 रुपये टूटकर 50,584 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। सोने का भाव आज (Gold Rate Today) 50,530 रुपये पर ओपन हुआ। एक बार यह 50,600 रुपये तक चला गया। बाद में मामूली गिरकर भाव 50,584 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर आज चांदी सोने की उल्टी चाल चली है। चांदी का रेट आज 166 रुपये बढ़कर 57,914 रुपये हो गया है। चांदी का भाव 57,740 रुपये पर खुला था. एक बार भाव 57,970 रुपये तक चला गया, लेकिन थोड़ी देर बाद ही इसमें गिरावट आ गई और यह 57,914 रुपये पर ट्रेड करने लगी।
इंटरनेशनल मार्केट में छाई है सुस्ती
इंटरनेशनल मार्केट में सुस्ती छाई हुई है। ये ही कारण है कि सोने के भाव में आज गिरावट आई है। सोने का हाजिर भाव आज 0.61 फीसदी गिरकर 1,651.13 डॉलर प्रति औंस रह गया है। इंटरनेशनल मार्केट में चांदी का भाव आज भी गिरा है। चांदी का हाजिर भाव आज 0.94 फीसदी डाउन होकर 19.1929 डॉलर प्रति औंस हो गया है।
मिस्ड कॉल करके चेक करें रेट्स
आप अपने घर पर बैठे-बैठे भी सोने और चांदी के लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको कहीं भी जाने की जरूरत नहीं है। आपको सिर्फ एक नंबर पर मिस्ड कॉल देना है। आप इस नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल करके लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं। मिस्ड काल देने के बाद आपके नंबर पर सोना-चांदी के रेट्स का एसएमएस आ जाता है।
News Source: News18