Woolen kurtis Under 500: बेहद ज्‍यादा डिमांड में है ये स्‍टाइलिश ऊनी कुर्तियां, आकर्षक दिखने के साथ ठंड से भी बचाएगी, मिलती है 500 रुपए से भी कम में

Woolen kurtis Under 500: सर्दियाें के मौसम (winter season) की शुरुआत हो चुकी है। मार्केट में इन दिनों स्‍टाइलिश और आकर्षक दिखने वाली ऊनी कुर्तियों (High Demand Woolen Kurtis) की बेहद डिमांड है। इन ऊनी कुर्तियाें की खासियत ही इसे ज्‍यादा लोकप्रिय बना रही है। आज हम आपको 500 रुपए से कम कीमत में मौजूद कुछ कुर्तियों (Woolen kurtis Under 500) की जानकारी दे रहे है। जो आकर्षक और स्‍टाइलिश हाेेेने के साथ ठंड से बचने में भी मदद करेगी।अब आप इस खरीदने के बारे में सोच रहे है तो आपको कई बेहतरीन कुर्तियां ऑनलाइन (Online ) मिल जाएंगी। जिसे आप 500 रुपये से कम कीमत के साथ खरीद सकते हैं।

398 रुपये में भी मिल रही कुर्ती | Woolen kurtis Under 500

सर्दियों के लिए आप खूबसूरत ( Beautiful ) कुर्ती खरीदने की सोच रहे हैं तो स्टाइलिश कुर्ती जिसे आप किसी भी त्योहार ( festival ) या शादी में पहन सकती हैं। इस तरह की कुर्ती दिखने में बेहद खूबसूरत और अनोखी लगती है। इसमें आपको ऑरेंज कलर की फ्लोरल प्रिंट की कुर्ती का ट्रेंड इस समय काफी है। जिसे आप जींस या लेगिंग्स ( leggings ) के साथ पहन सकती हैं। यह कुर्ती आपको ऑनलाइन ( Online ) शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट (Flipkart ) पर महज 398 रुपये में मिल जाएगी।

यदि आप लंबी कुर्ती पहनने के शौकीन है तो इस तरह की भी स्टाइलिश कुर्तियां बाजार में आसानी के साथ मिलती है। इस तरह की कुर्ती को आप क्लासी लुक के लिए पहन सकती हैं। कॉलेज हो या ऑफिस (Office) आप इस तरह की कुर्ती को व्हाइट पैंट के साथ पहन सकती हैं। फ्लिपकार्ट पर आपके लिए एक से बढ़कर एक कुर्तियां मौजूद है।

स्ट्रेट पैटर्न कुर्ती: यदि आप स्ट्रेट पैटर्न (straight pattern) की कुर्ती खरीदना पसंद करती हैं तो इस तरह की कुर्ती ऑफर में आपको फ्लिपकार्ट पर 400 रुपये तक मिल सकती हैं। इस तरह की कुर्ती को आप रेड लेगिंग्स ( leggings ) के साथ कैरी कर सकती हैं। साथ ही अगर आप इस तरह की कुर्ती को ब्लैक जींस के साथ कैरी करेंगी तो आपको बेहद खूबसूरत लुक मिलेगा। सर्दी के समय में डार्क कलर ज्यादा उभर कर आते हैं। अगर आप एक खास तरह की ऊनी कुर्ती खरीदना चाहती हैं तो यह कुर्ती आपके लिए सही विकल्प हो सकती है। इस कुर्ती को आप फ्लिपकार्ट ( Flipkart ) पर खरीद सकते हैं।

नीचे दी लिंक से देखें स्‍टाईल कुर्तियां  जो 500 रुपए से कम दाम पर मिलती है। 

https://www.flipkart.com/q/woolen-kurtis?p%5B%5D=facets.price_range.from%3DMin&p%5B%5D=facets.price_range.to%3D500

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News