Fighter Jet Video: जमीन से टकराते ही आग की लपटों से घिरा फाइटर प्लेन, आखरी पलों में पायलट ने यूं बचाई जान, हैरान कर देगा वीडियो…

By
Last updated:

fighter plane crashe

Fighter Jet Video:फाइटर प्लेन के क्रैश (fighter plane crash) होने के मामले हम आए दिन सुनते रहते हैं। अधिकांश मामलों में इन प्लेन्स के पायलट भी हादसों का शिकार होकर शहीद हो जाते हैं। इसकी वजह भी है कि फाइटर प्लेन की रफ्तार इतनी अधिक होती है कि हादसों के दौरान बचने का मौका उनमें कम ही मिलता है। यह बात अलग है कि कुछ जांबाज और बहादुर पायलट ऐसे खतरनाक हादसों (dangerous accidents) में भी मौत को चकमा देने में कामयाब हो जाते हैं।

पहले ऐसे किस्से केवल सुनने को मिलते थे, लेकिन अब सोशल मीडिया (social media) के कारण ऐसे कई हैरतंगेज मामले बड़ी आसानी से हम देख भी पा रहे हैं। एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों खासा वायरल हो रहा है। इसमें एक फाइटर प्लेन लैंड होने के प्रयास में जमीन से टकराता है। जमीन से टकराते ही वह आग की लपटों से घिर जाता है। ऐसे समय में अंतिम पलों में पॉयलट प्लेन से निकल कर अपनी जान बचाने में कामयाब होता है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो अफगानिस्तान (Afghanistan) का बताया जा रहा है। वायरल हो रही खबरों के अनुसार यह फाइटर जेट वर्ष 2009 में अफगानिस्तान में एक मिशन के दौरान कांधार (Kandahar during a mission in Afghanistan) में क्रैश हुआ था। हालांकि इस जेट का पॉयलट अद्भुत साहस दिखाते हुए अपनी जान बचा लेता है।

बताया जाता है कि रॉयल एयर फोर्स ब्रिटेन (Royal Air Force UK) का यह फाइटर प्लेन अफगानिस्तान के कांधार में स्थित हवाई पट्टी पर लैंड कर रहा था। यह प्लेन जैसे ही जमीन से टकराता है वैसे ही उसका संतुलन बिगड जाता है और तेज रफ्तार होने से बार-बार ऊपर-नीचे होते हुए जमीन से टकराते हुए आगे बढ़ता जाता है। इसी बीच उसमें आग लग जाती है।

पहले तो फाइटर जेट का पॉयलट विमान को सुरक्षित लैंड कराने के भरसक प्रयास करता है। यहां तक कि आग लगने के बाद भी वह अपने प्रयास नहीं छोड़ता, लेकिन दूसरी ओर आग लगातार बढ़ती जाती है। देखते ही देखते आग विमान के कॉकपिट तक पहुंच जाती है। वहीं जेट काबू में आता नजर नहीं आ रहा था। यह देखकर उसने पैराशूट की मदद से खुद को जेट से इंजेक्ट किया और बाहर निकल गया। रोंगटे खड़े करने वाला यह वीडियो यूजर्स को हैरान कर रहा है।

सालों पुराना यह 34 सेकंड का वीडियो सोशल मीडिया साइट रेडइट (redite) पर पोस्ट किया गया है। बताते हैं कि बीबीसी (BBC) की उस समय की रिपोर्ट के अनुसार यह विमान एक हैरियर जेट था और इस हादसे में पायलट को मामूली चोटें आई थी। यह जेट बम और बारूद ले जा रहा था। विमान उस वक्त बहुत ऊंचाई पर था। लैंडिंग के दूसरे प्रयास में एयरक्रॉफ्ट की टेल जमीन से टकराई थी। इससे लैंडिंग गियर टूट गया और विमान काफी दूरी तक घिसटता चला गया। इसी के चलते पायलट की जान पर बन आई थी।

यहां देखे फायटर प्‍लेन का वीडियो…..

जलते हुए फाइटर प्लेन से कुछ यूं बचाई जांबाज़ पायलट ने जान! इंटरनेट पर छाया Viral Video

Fighter Jet Crash Pilot Ejection: सोशल मीडिया पर इस वक्त एक पुराना फाइटर जेट क्रैश का वीडियो वायरल हो रहा है. ब्रिटिश हैरियर जेट (The British Harrier jet) अफगानिस्तान ( Afghanistan) में एक मिशन के दौरान कांधार (Kandahar) में 2009 में क्रैश हुआ था, जिसमें जांबाज़ पायलट ने आखिरी वक्त पर अपनी जान बचा ली थी.

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News