मात्र 15,999 जमा कर घर ले आए कार जैसे फीचर्स वाली TVS Radeon 110 Bike, जल्द करें ऑफर सीमित समय के लिए

 

मात्र 15,999 जमा कर घर ले आए कार जैसे फीचर्स वाली TVS Radeon 110 Bike, जल्द करें ऑफर सीमित समय के लिए

TVS Radeon 110 Bike: आज धनतेरस का त्यौहार है। पूरे देश में आज जमकर खरीदारी होगी। ज्यादा से ज्यादा सेल के लिए बाइक, कार से लेकर हर आइटम पर कंपनियों ने ऑफर लाए है। आज धनतेरस पर यदि आप भी बजट में आने वाली बाइक खरीदने का प्लान कर रहे है तो आप टीवीएस मोटर्स (TVS Motor) की स्प्लेंडर के लुक वाली 110 सीसी बाइक (TVS Radeon 110 Bike) को अच्छे ऑफर पर खरीद सकते है। आईए बताते है उस खास ऑफर के बारे में…

TVS Radeon 110 Bike price  & Offers

आपकी जानकारी के लिए बता दे TVS Radeon 110 की आमतौर पर कीमत 59,925 रुपये से लेकर 78,414 रुपये है। इस कंपनी की आधिकारिक Website पर दी गई जानकारी के हिसाब से आप इस Bike को सिर्फ और 15,999 रुपये का न्यूनतम डाउन पेमेंट देकर घर ले जा सकते है। जी हाँ आप इस बाइक को मात्र फाइनेंस कराकर 6.99% के ब्याज दर के आधार पर अपने घर ले जा सकते है। इस Bike के लिए आपको हर महीने सिर्फ 1,999 रुपये की मासिक आसान किस्त भी उपलब्ध है। इस दिवाली में कंपनी ने आपको धाकड़ ऑफर दिया है। तो लेट मत कीजिए।

TVS Radeon Bike: Price, Mileage, Colours, Images & Features.

TVS Radeon 110 में कार जैसे फीचर्स

TVS Radeon 110 Bike में LCD क्लस्टर मिलता है जो कि रियल टाइम माइलेज इंडिकेटर के साथ आता है। इतना ही नहीं इसके अलावा आपको इसमें 17 नए फीचर्स भी मिलते है, जैसे घड़ी, सर्विस इंडिकेटर, लो बैटरी इंडिकेटर, टॉप स्पीड और औसत स्पीड। असल में ये सभी फीचर्स डेली यूज़ के लिए बहुत अच्छे हैं। इतना ही नहीं आपको इसमें सबसे लंबी सीट और USB Charger जैसे फीचर्स भी मिलते हैं। अगर आप कहीं दूर ट्रेवल कर रहे है तो ये गाडी काफी जबरदस्त है।

मात्र 15,999 जमा कर घर ले आए कार जैसे फीचर्स वाली TVS Radeon 110 Bike, जल्द करें ऑफर सीमित समय के लिए

 इंजन और पावर

बात अगर TVS Radeon में इंजन की बात करें तो इसमें आपको 109.7cc का ड्यूरा-लाइफ मिलता है जो 9.5 bhp की पावर और 8.7 Nm का टॉर्क देता है। इतना ही नहीं ये इंजन 4 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। इतना ही नहीं इसमें 10-Leter का फ्यूल टैंक भी आपको मिलता है। इतना ही नहीं कंपनी इस बात का दावा करती है कि एक लीटर में ये Bike 69.3 KM का माइलेज देती है।

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News