Urfi Javed Hd Video : उर्फी जावेद (Uorfi Javed) रोज नए नए गेटअप में नजर आती है। कुछ दिन पहले उर्फी को बर्तन मांजने के जूना पहने सड़क पर देखा गया था, वहीं इस बार उर्फी ने तो सारी हदे ही पार कर दी। अब अपने लेटेस्ट वीडियो (Urfi Javed Latest Video) में उन्हें टॉपलेस होकर एक मैसेज दिया है। उर्फी ने टॉप के बजाय फेफड़े लगा रखे हैं। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है स्मोकिंग करना हेल्थ के लिए नुकसान दायक होता है। इसके बाद उर्फी फिर ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई, लेकिन इन सबसे उर्फी को कोई फर्क नहीं पड़ता। वह हमेशा ही ट्रोलर्स को नजर अंदाज करती है।
टॉप की जगह दिखे फेफड़े
उर्फी अपने एक्सपेरिमेंटल कपड़ों से सभी को चौंका देती है। हर बार वह कुछ नया ट्राइ करती है। एक बार जो फैशन उर्फी ने कर लिया, वह उसे दोबारा नहीं करती। वह हमेशा कुछ नया करती है। इस बार भी उर्फी ने अपने नए वीडियो से लोगों को चौंका दिया। उर्फी जावेद ने इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है और संदेश देकर कहा “स्मोकिंग इज इंजुरियश टू हेल्थ” । वीडियो में साफ देख सकते है कि उर्फी ने लो वेस्ट पैंट्स पहने हैं। वहीं टॉप की जगह मेटल जैसे लंग्स का स्ट्रक्चर पहन रखा है। क्लिप (Urfi Javed Clip) में उर्फी हाई हील्स में मॉडल की तरह पोज देती नजर आ रही हैं। इस वीडियो पर कुछ लोगों ने उर्फी की तारीफ की है तो कुछ ने नेगेटिव कमेंट्स भी किए हैं।
यहां देखें वीडियो…
View this post on Instagram
लोगों ने कहा-बर्तन मांजने का जूना
उर्फी के इस अंदाज को देखने के बाद लोगों ने उर्फी जावेद के वीडियो पर जमकर कमेंट बरसाए है। किसी ने उनका नया अवतार देख हंसी उड़ाई, वहीं कुछ लोगों ने कहा कि उर्फी ने बर्तन मांजने का जूना पहन लिया है।
- Also Read: Maruti Suzuki Alto सभी कार को पीछे छोड़ सबसे आगे निकली ये कार, सस्ती सर्विस का बनाया रिकार्ड
- Also Read: Best Selling Bikes : ग्राहकों की पहली पसंद बनी कार्बोरेटर (बगैर मोटर) वाली बाइक्स, दो लीटर पेट्रोल रखने का झमेला नहीं, और भी कई शानदार फीचर्स
किसी बड़े सेलिब्रिटी जितनी पॉपुलर है उर्फी
उर्फी आज उस मुकाम पर पहुंच गई है जहां उन्हें कोई जानता नहीं ऐसा हो नहीं सकता। वह एक बड़े सेलिब्रिटी जितनी फेमस हो चुकी है। उर्फी जावेद का हाल ही में म्यूजिक वीडियो (Urfi Javed New Song) भी आ चुका है। हाय हाय ये मजबूरी टाइटल के वीडियो को यूट्यूब पर काफी देखा जा रहा है। उर्फी ने इसका बीटीएस वीडियो दिखाया था। इसमें वह झूले से फिसलकर गिर गई थीं। उर्फी का सोशल मीडिया काफी इंगेजिंग है। उनके 3.7 मिलियन फॉलोअर्स है और वह आए दिन नया कॉन्टेंट देने की कोशिश करती रहती हैं।
News Source: News24