Best Selling Bikes : दीपावली का त्योहार बिल्कुल करीब आ चुका है। इस त्योहार पर जमकर खरीदी भी की जाती है। खासतौर से वाहनों और अन्य लग्जरी आइटम्स की खूब खरीदी होती है। लोग साल भर इन वस्तुओं की दीपावली पर खरीदी करने की प्लानिंग (Diwali Shopping Planning) तैयार करते हैं। यही कारण है कि इन दिनों बाजार में चहल-पहल खासी बढ़ गई है। वाहनों के शोरूम पर भी रोजाना लोगों का हुजूम देखा जा सकता है।
बैतूल जिले के शाहपुर क्षेत्र के सबसे बड़े शोरूम मयंक ऑटोमोबाइल मोतीढाना (Mayank Automobiles Showroom Motidhana) में भी इन दिनों रोजाना ग्राहकों की भीड़ लग रही है। कुछ ग्राहक जहां वाहन लेकर जा रहे हैं तो कुछ धनतेरस पर खरीदी के लिए बुकिंग करवा कर जा रहे हैं। ग्राहकों को अधिक से अधिक आकर्षित करने के लिए कई आकर्षक योजनाओं का लाभ भी यहां दिया जा रहा है। इससे भी ग्राहक यहां खींचे चले आ रहे हैं।
शोरूम संचालक के अनुसार इस बार ग्राहकों का सबसे ज्यादा रूझान बजाज के कार्बोरेटर (बगैर मोटर) वाले वाहनों (Carburetor vehicles) की ओर है। इन वाहनों में डीटीएसआई इंजन (DTSI Engine in vehicles) होता है। इसकी सबसे बड़ी खासियत यह होती है कि इसमें कम से कम 2 लीटर पेट्रोल रखने की कोई आवश्यकता नहीं है। इसके अलावा सेल्फ स्टार्ट, कंफर्ट सीट, ट्विन स्पार्क प्लग और चौड़े टायर भी ग्राहकों को खासे लुभा रहे हैं।
इतना ही नहीं ग्राहकों को अधिक से अधिक लाभ देने के लिए मयंक ऑटोमोबाइल और कंपनी द्वारा कई आकर्षक योजनाएं भी चलाई जा रही है। बजाज के वाहन खरीदने पर 2000 रुपये की बचत हो रही है। वहीं बुकिंग कराने पर 1500 रुपये तक के उपहार प्रदान किए जा रहे हैं। इन वाहनों की बुकिंग मात्र 101 रुपये में की जा रही है। इसके बाद ग्राहक अपना मनपसंद वाहन अपने घर ले जा सकते हैं। इन वाहनों के संबंध में किसी भी जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 9340317406 पर संपर्क किया जा सकता है।