MP Primary Teacher Jobs 2022: मध्यप्रदेश के स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) और सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री इन्दर सिंह परमार (School Education Minister Inder Singh Parmar) के निर्देश पर स्कूल शिक्षा विभाग ने प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड, मध्यप्रदेश (MPPEB) भोपाल के द्वारा आयोजित प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा, 2020 (Primary Teacher Eligibility Test 2020) में अर्ह (qualify) पाये गये अभ्यर्थियों के नियोजन के संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। इसके तहत प्रदेश में प्राथमिक शिक्षक की भर्ती प्रक्रिया अगले महीने शुरू हो जाएगी। इसके अलावा भर्ती प्रक्रिया संबंधी विवरण 31 अक्टूबर से पोर्टल पर उपलब्ध करा दिया जाएगा।
प्राथमिक शिक्षक के लिए ऑनलाइन भर्ती (online recruitment for primary teacher) की प्रक्रिया 17 नवंबर से शुरू की जा रही है। इस ऑनलाइन भर्ती प्रक्रिया के संबंध में मध्यप्रदेश राज्य स्कूल शिक्षा सेवा (शैक्षणिक संवर्ग), सेवा शर्ते एवं भर्ती नियम 2018 और इन नियमों में समय-समय पर किए गए संशोधनों के अनुसरण में प्राथमिक शिक्षकों के रिक्त पदों की पूर्ति के लिए विस्तृत विवरण, नियम, निर्देश, प्रक्रिया, रिक्तियाँ, आरक्षण अर्हता आदि समस्त विवरण एम.पी. ऑनलाइन पोर्टल https://trc.mponline.gov.in पर 31 अक्टूबर से उपलब्ध रहेगा।
प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2020 (Primary Teacher Eligibility Test 2020) में अर्ह (qualify) पाये गये अभ्यर्थियों से स्कूल शिक्षा विभाग के रिक्त पदों की पूर्ति की जानी है। प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती के लिए स्कूल शिक्षा विभाग के 7,429 एवं जनजातीय कार्य विभाग के 11 हजार 98 पद पर संयुक्त कॉउंसलिंग से भर्ती की कार्यवाही की जाएगी। नियुक्ति आदेश संबंधित विभागों द्वारा उनके विभाग में प्रचलित नियमों के अनुसार जारी किये जाएंगे।
- Also Read: Rajni Bector Success Story : 300 रूपए उधार लेकर शुरू किया था काम, आज हैं सबसे बड़ी फूड कंपनी की फाउंडर, जानें पद्मश्री बिसनेस वुमन रजनी बेक्टर के संघर्ष की कहानी
- Also Read: Agniveer Bharti Rally 2022: भोपाल में MP के 8 जिलों के लिए इस दिन शुरू हो रही अग्निवीर भर्ती रैली, डायरेक्ट लिंक से करें एडमिट कार्ड डाउनलोड