Ajagar ka Video: विशालकाय अजगर को मुर्गी खाते ही आई ऐसी सुस्ती कि रात भर हिल भी नहीं पाया, सुबह घर वालों ने देखा तो रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा

Ajagar ka Video: विशालकाय अजगर को मुर्गी खाते ही आई ऐसी सुस्ती कि रात भर हिल भी नहीं पाया, सुबह घर वालों ने देखा तो रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा

▪️ प्रकाश सराठे, रानीपुर

बैतूल जिले के रानीपुर (Ranipur in Betul) में बीती रात एक मकान में विशालकाय अजगर (giant python) घुस गया। मुर्गी के दड़बे में पहुंच कर उसने एक मुर्गी को भी निगल लिया। लेकिन, इसके बाद उसे ऐसी सुस्ती आई कि वह जगह से हिल भी नहीं पाया। ऐसे में रात भर एक ही जगह पड़ा रहा।

सुबह जब घर वाले मुर्गियों को खोलने पहुंचे तब उन्हें अजगर नजर आया। उसे देख परिवार के लोगों की हालत खराब हो गई। इसके बाद वनकर्मी को बुलाया गया। उन्होंने लोगों के सहयोग से अजगर का रेस्क्यू (Python Rescue Video) किया और जंगल में ले जाकर छोड़ा।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक रानीपुर बस स्टैंड पर स्थित सुदामा पांडे के मकान में मुर्गियों को रखने के स्थान पर एक विशालकाय अजगर मुर्गी निगलकर बैठा (giant python swallows chicken) हुआ था। घर के सदस्य जब मुर्गी खोलने के लिए मुर्गी के कमरे में पहुंचे तो वहां अजगर को देखकर डर गए। इसकी सूचना धीरे-धीरे पूरे बस स्टैंड पर पहुंच गई। सूचना मिलते ही ग्रामीण लोग वहां एकत्रित हो गए।

यहां देखें वीडियो…

इसके बाद इसकी सूचना वन विभाग के सुरेश कुमार झरबड़े को दी गई सूचना पाकर वन विभाग के कर्मचारी व चौकीदार मौके पर पहुंचे। उन्होंने अजगर का रेस्क्यू कर उसे कुही के जंगल में ले जाकर छोड़ा। वन विभाग के कर्मचारी श्री झरबडे ने बताया कि यह अजगर लगभग 8 से 10 किलो वजन का था और इसकी उम्र लगभग एक से डेढ़ साल की है।

उन्होंने यह भी बताया कि यह कोई पहली घटना नहीं है। इसके पहले भी मेहकार, हीरावाड़ी, कुही, रानीपुर सहित अन्य जगहों से अजगर रेस्क्यू कर जंगल में घर छोड़ने का काम वे पहले भी कर चुके हैं।

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News