Urfi Javed New Video: ये किसके लिए दुल्‍हन बनी उर्फी! लोग बोलें-आज तो भगवान भी खुश होंगे, आखिर सुधर ही गई, Video हुआ वायरल

Urfi Javed New Video: Urfi javed bridal look fans gone crazy after see urfi In pink lehanga |Urfi Javed Bridal Look: खूबसूरत सा लहंगा, गले में हार, कानों में झुमके...उर्फी का ये लुक देख लोगों को भाया

Urfi Javed New Video: सोशल मीडिया स्‍टार और इंटरनेट सेंसेशन बन चुकी उर्फी जावेद आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। वह इंटरनेट पर इस तरह सुर्खियों में रहती है, जितना बड़े सेलिब्रिटी भी नहीं रहते। उर्फी हमेशा ही अपने अतरंगी फैशन की वजह से खूब चर्चा में रहती हैं। लेकिन इस बार उर्फी जब दुल्‍हन के लिबास में नजर आई तो उनके फैंस खुशी से झूम उठें। कई लोगों को उनका ये अंदाज खूब पसंद आया। लोग उर्फी की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं।

Urfi javed spotted in fully dressed at airport |Urfi Javed Airport Look: टीशर्ट पर ब्लेजर, जींस और चेहरे पर मास्क, उर्फी को पूरे कपड़ों में देख चकराया लोगों का दिमाग! |

बर्थडे लुक ने से भी उर्फी ने दिया था सरप्राइज | Urfi Javed Birthda

कल 15 अक्‍टूबर को उर्फी का बर्थडे था। बर्थडे के दिन उर्फी एयरपोर्ट पर एकदम नए अंदाज में स्‍पॉट की गई। हमेशा कैमरों की नजर में आने वाली उर्फी यहां इस तरह पहुंची की उन्‍हें बमुश्किल पहचाना जा सका। इसके बाद जब किसी ने उन्‍हें पहचान लिया तो उनकी फोटो भी वायरल हुई। प्री बर्थडे सेलिब्रेशन के दौरान उर्फी का लुक जमकर वायरल हुआ था। उर्फी ने पार्टी में डोरी से बने कपड़े पहने थे, जिसमें वह काफी सुंदर दिख रही थी।

दुल्‍हन बनी उर्फी | urfi Becomes bride

हाल ही में उर्फी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह दल्‍हन बनी दिखाई दे रही हैं। उर्फी जावेद का दुल्‍हन आउटफिट पर्पल रंग का है, जिसे पर गोल्डन और ब्लैक कढ़ाई हुई है। बिग चोकर सेट और लंबे से इयर रिंग उर्फी पर बेहद ही स्टाइलिश लग रहे हैं। इस लुक के साथ उर्फी ने बालों को खुला रखा है, जो उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहे हैं।

आज तो भगवान भी खुश होंगे 

जब पहली बार अपनी स्‍टार को लोगों ने दुल्‍हन के लिबास में देखा तो वे काफी खुश हुए। लोगों ने उर्फी के इस लुक को काफी पंसद किया। एक यूजर ने कहा, आज बहुत अच्छी लग रही हो, ऐसे ही पहना करो। एक ने कहा, आज तो भगवान भी खुश होंगे। आखिर में सुधर ही गई। एक यूजर ने कहा, अरे उर्फी तबीयत तो ठीक है। बुखार वगैरह तो नहीं चढ़ गया। इस तरह फैंस उनके इस लुक पर हैरानगी जताते हुए उनकी तारीफ कर रही हैं।

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News