CM Shivraj Singh Viral Video: रंगे मुंह पकड़ा गए सीएम! पास बैठे हैं बब्बर शेर पीएम, मोदी के देखते ही हड़बड़ा गए शिवराज सिंह तो लोगों ने खूब ली चुटकी

CM Shivraj Singh Viral Video: रंगे मुंह पकड़ा गए सीएम! पास बैठे हैं बब्बर शेर पीएम, मोदी के देखते ही हड़बड़ा गए सीएम शिवराज सिंह तो लोगों ने खूब ली चुटकी

CM Shivraj Singh Viral Video: मध्यप्रदेश के उज्जैन में श्री महाकाल लोक के लोकार्पण (Shri Mahakal Lok inauguration) के दौरान प्रधानमंत्री मोदी और मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल (PM Modi and CM Shivraj Singh Viral Video) हो रहा है। वीडियो में मुख्‍यमंत्री स्‍टेज पर प्रधानमंत्री के साथ बैठे है। इस दौरान जैसे ही मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कुछ खाते है और प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र माेदी उन्‍हें कुछ इशारा करते है तो मुख्‍यमंत्री हड़बड़ा जाते है। यह 16 सेकंड का वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। कई लोगों ने वीडियो पर चुटकी भी लेना शुरू कर दिया है। इस पर न केवल मजाकिया कमेंट हो रहे हैं बल्कि लोग बड़ी दिलचस्पी के साथ यह वीडियो देख भी रहे हैं।

वैसे तो यह वीडियो मात्र 16 सेकंड का है पर यह वीडियो खासा चर्चा का विषय बना है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सीएम शिवराज सिंह चौहान पीएम मोदी के बगल में बैठे हुए हैं। इस दौरान शिवराज अपनी जेब से कुछ निकाल कर चुपके से खाने का प्रयास करते हैं पर तभी पीएम मोदी देख लेते हैं। हालांकि जैसे ही मोदी का मुंह दूसरी ओर होता है वे अपनी जेब से निकलकर खा लेते हैं। लेकिन, तब तक मोदी फिर उनकी ओर देख लेते हैं।

इसी बीच उन्हें पीएम श्री मोदी के स्वागत के लिए पुकारा जाता है। मोदी के देखते ही और अपना नाम सुनते ही सीएम शिवराज का मुंह खुला का खुला रह जाता है और वे हड़बड़ा भी उठते हैं। वे इधर-उधर देखने लगते हैं। जिसके बाद पीएम मोदी भी उनसे कुछ कहते नजर आ रहे हैं।

यहां देखें वीडियो….

वीडियो बनाने वाले को 21 तोपों की सलामी

पीएम और सीएम के इस वीडियो पर अब जमकर चुटकियां ली जा रही है। पत्रकार प्रवीण दुबे ने इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर कर लिखा कि, ‘सीएम शिवराज सिंह चौहान जी को भूख लग रही थी। उज्जैन में चुपके से नजर बचा कर जेब से पिस्ता निकाल कर खाने लगे। नरेंद्र मोदी जी की नजर उन पर पड़ी, तो चौंक गए। जिसने भी इस वीडियो को बनाया, उसे 21 तोले की सलामी।’

कॉमेडियन राजीव निगम ने कमेंट किया कि मामा नहीं मानते कि ना खाऊंगा ना खाने दूंगा, देखो मोदी जी से नजर चुरा कर कैसे काजू खा लिया। पूरे एमपी में बहुत अधिकारी और मंत्री ऐसे ही छिप–छिप के खूब खा रहे हैं। एक अन्य यूजर्स का कहना था कि पीएम मोदी ने कहा था कि न खाऊंगा और ना खाने दूंगा, इसलिए हड़बड़ा गए सीएम।

एक सोशल मीडिया यूजर्स ने इस वीडियो को शेयर कर लिखा कि, ‘रंगे मुंह पकड़े गए सीएम। पास बैठे हैं बब्बर शेर पीएम।’ बरखा नाम की एक ट्विटर यूजर चुटकी लेते हुए कमेंट करती हैं– मामा जी की चोरी पकड़ ली गई। राघवेंद्र त्रिपाठी नाम के ट्विटर यूजर द्वारा लिखा गया कि अरे मामा, अकेले खाने में लगे हुए हैं। जरा 1-2 काजू बदाम तो पीएम को भी खिला देते। अनामिका शुक्ला नाम की एक यूजर ने हंसने वाली इमोजी के साथ लिखा कि अकेले-अकेले खाने में लग गए हैं आप तो, मोदी जी ने पक्का आप को डांटा होगा।

स्वागत करो मेरा

इंस्टाग्राम पर एक यूजर पंकज क्षीरसागर ने लिखा- “रंगे मुंह पकड़ा गए सीएम! पास बैठे हैं बब्बर शेर पीएम। और उनके पास बैठे हैं मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज जी। उन्होंने इधर-उधर ताकते हुए नजरें बचाते हुए जैकेट की जेब में से चोरी चुपके पिस्ता निकाला। छीला और खाया। तभी स्वागत के लिए एंकर ने नाम पुकारा। खाने में तल्लीन शिवराजजी को पीएम ने देखा। और आंखों-आंखों में और हाथों के इशारे से बताया जाओ स्वागत करो मेरा।”

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

Related Articles

Back to top button