Today Betul Mandi Bhav : कृषि उपज मंडी बैतूल में आज दिनांक 10 अक्टूबर, 2022 को विभिन्न जिंसों के भाव इस तरह रहे –
कब आएंगी पीएम किसान सम्मान निधि की किस्त? अपात्र की सूची में तो नहीं है नाम, यहां जानें अपने सवालों का जवाब
अगर आपको भी अभी तक पीएम किसान सम्मान निधि की किस्त नहीं मिली है और योजना से संबंधित कोई भ्रम है, तो हम आपकी समस्या का समाधान का तरीका बताएंगे। प्रधानमंत्री किसान योजना को लेकर देश के करोड़ों किसानों के मन में एक सवाल है तो प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की बारहवीं किस्त कब आ रही है? इस मिलने में इतनी देर क्यों? ई-केवाईसी कैसे करें? पीएम किसान के हितैषी हैं या नहीं? इनमें से कई बड़े और छोटे सवाल किसानों के मन में रहते हैं।
ऐसे में इस लेख में हम किसानों के लिए सरकार द्वारा जारी किए गए कुछ नंबर साझा करेंगे, जहां टोल फ्री नंबर पर कॉल करके किसान इस योजना से संबंधित कोई भी जानकारी या इस योजना से संबंधित किसी भी समस्या की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इस दिन प्रधानमंत्री किसान की बारहवीं किस्त आएगी।
ताजा अपडेट के मुताबिक हम आपको बता दें कि पीएम किसान की 12वीं किस्त का पैसा इसी महीने किसी भी तारीख को किसानों के खाते में ट्रांसफर कर दिया जाएगा।
हां मिलेगा हर सवाल का जवाब
यदि आपको इस योजना से संबंधित कोई शिकायत या समस्या है तो आप प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के टोल फ्री नंबर 155261 या 1800115526 या 011-23381092 या पीएम किसान योजना पर संपर्क कर सकते हैं। यहां आप कॉल करके इस योजना से जुड़ी कोई भी जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। इसके साथ ही आप पीएम किसान संबंधित कोई भी सवाल ईमेल आईडी pmkisan-ict@gov.in पर भेज सकते हैं।
योजना से बाहर हो गए लाखों किसान
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस बार पीएम किसान के अपात्र लाभार्थियों को योजनाओं की सूची से हटा दिया गया है, ऐसे में पीएम किसान लाभार्थियों की संख्या में बड़ी कमी आएगी। फिलहाल अभी सिर्फ उत्तर प्रदेश में पीएम किसान के 21 लाख प्राप्तकर्ताओं को अनुपयुक्त घोषित किया गया है, लेकिन आने वाले समय में ये पूरे देश में अपात्र किसानों को सूची से हटाया जाने वाला है।
कैसे चेक करें लिस्ट में अपना नाम
पीएम किसान लिस्ट में अपना नाम चेक करने के लिए आपको ये आसान स्टेप्स फॉलो करने होंगे। इसके जरिए आपको यह पता चल जाएगा कि पीएम किसान की लिस्ट में अपना नाम है या नहीं।
- सबसे पहले पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं।
- होम पेज पर फॉर्मर कॉर्नर के नीचे Beneficiary Status पर क्लिक करें।
- यहां एक नया पेज ओपन हो जाएगा
- राज्य, जिला, ब्लॉक और गांव का नाम आदि सभी जानकारियां भरें।
- अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें।
- कैप्चा कोड एंटर करें।
- Get Data पर क्लिक करते ही आपके स्टेटस की पूरी इनफार्मेशन आपको मिल जाएगी।
Source:krishijagran