VIDEO : एसपी सिमाला प्रसाद ने हाथों में थामी रायफल और कर दिया फायर, देख कर रह गया हर कोई दंग

By
Last updated:

VIDEO : एसपी सिमाला प्रसाद ने हाथों में थामी रायफल और कर दिया फायर, देख कर रह गया हर कोई दंग

▪️ उत्तम मालवीय, बैतूल

बुराई पर अच्छाई और अधर्म पर धर्म की जीत का उत्सव दशहरा पर्व बुधवार को जिले भर में हर्ष और उल्लास से मनाया गया। इस मौके पर पुलिस विभाग द्वारा भी शस्त्र पूजन किया गया। मुख्य आयोजन रक्षित केंद्र बैतूल में हुआ। इसके साथ ही पुलिस थानों और चौकियों में भी शस्त्र पूजा एवं वाहनों की पूजा की गई। इसके अलावा आम लोगों ने भी मां काली की पूजा-अर्चना कर अपने वाहनों और घर में मौजूद शस्त्रों की पूजा की।

रक्षित केंद्र बैतूल में आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस एवं पुलिस अधीक्षक सुश्री सिमाला प्रसाद द्वारा विधि विधान से पूजा कर देवी जी की आरती की गई। इसके बाद पुलिस अधीक्षक बैतूल ने एसएलआर 7.62 एमएम से परंपरा के अनुसार हर्ष फायर किया। उनके अलावा एडीशनल एसपी नीरज सोनी तथा अन्य पुलिस अधिकारियों द्वारा भी हर्ष फायर किया गया।

VIDEO : एसपी सिमाला प्रसाद ने हाथों में थामी रायफल और कर दिया फायर, देख कर रह गया हर कोई दंग

शस्त्र पूजा के पश्चात पुलिस विभाग के सभी वाहनों की सामूहिक पूजा की गई। सभी अधिकारियों ने अपने-अपने वाहनों की पूजा की और श्रीफल फोड़ा। यहां 50 से अधिक वाहनों की एक साथ पूजा की गई। इससे पहले सभी वाहनों को नहला कर उन्हें फूलों से आकर्षक रूप से सजाया गया था। रक्षित केंद्र के अलावा जिले के सभी थानों में भी शस्त्र पूजा की गई। जहां प्रभारी समेत पूरा स्टाफ मौजूद रहा।

शस्त्र पूजन के दौरान एडीएम श्यामेंद्र जायसवाल, एसडीएम केसी परते, एसडीओपी सृष्टि भार्गव, रक्षित केंद्र प्रभारी मनोरमा बघेल, सब इंस्पेक्टर (आर्म्स) नवीन सोनकर एवं उनका स्टाफ उपस्थित रहा। उल्लेखनीय है कि दशहरा पर्व पर हर साल परंपरागत रूप से रक्षित केंद्र में यह आयोजन होता है। इसमें शस्त्र पूजन होता है। इन शस्त्रों की शांति व्यवस्था बनाए रखने में विशेष भूमिका रहती है।

पुलिस विभाग के अलावा आम लोगों ने भी उत्साह के साथ दशहरा पर्व मनाया। इस अवसर पर लोगों ने अपने-अपने वाहनों को नहला-धुला कर उन्हें फूलों से आकर्षक अंदाज में सजाया। इसके बाद उनकी पूजा-अर्चना की। कई लोगों ने आज अपने वाहनों का उपयोग भी नहीं किया। वाहनों के अलावा घर-घर में मां काली और उपलब्ध शस्त्रों की पूजा की गई।

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News