Post Office New Scheme: इंडियन पोस्ट ऑफिस (Indian Post Office) ने कमाल की स्कीम निकाली है। इस स्कीम में मात्र 299 रुपए सालाना खर्च करने पर आपको 10 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा (health insurance) मिलेगा।
कोरोना काल में बीमारी और उसके खर्च को देखते हुए यह योजना आम जनता के लिए बेहद जरूरी और किफायती साबित हो सकती है। अचानक कोई दुर्घटना होने पर मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए मोटी रकम चाहिए होती है और एक आमजन के लिए उस बुरे वक़्त में इतना पैसा जुटाना मुश्किल होता है, लेकिन अब इंडियन पोस्ट ऑफिस ऐसे वक्त के लिए यह योजना लेकर लाया है, जिसे एक्सिडेंटल इंश्योरेंस पॉलिसी (accidental insurance policy) नाम दिया गया है। इसमें आपको 299 रुपये के प्रीमियम के साथ 10 लाख रुपये तक का मेडिकल कवर मिल जाएगा।
भारतीय डाकघर (Indian Post Office) के इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (India Post Payment Bank) और टाटा एआईजी (Tata AIG) के बीच इस पॉलिसी को लेकर एग्रीमेंट किया गया है, जिसमें सिर्फ 299 और 399 रुपये में 10 लाख रुपये का मेडिकल कवर दिया जाएगा।
मिलेंगे ये इतने सारे फायदे | Post Office New Scheme
399 रुपये वाले हेल्थ इंश्योरेंस प्लान (health insurance plan) में आपको कुछ अन्य लाभ भी मिलते हैं। इसमें 2 बच्चों की पढ़ाई के लिए एक लाख रुपये तक का खर्च और 10 दिन तक अस्पताल में भर्ती होने पर रोजाना 1000 रुपये का खर्च आदि फायदे शामिल हैं। मेडिकल कवर में दुर्घटना में मौत, स्थायी आंशिक अपंगता और पैरालाइज होने पर करीब 10 लाख रुपये की सुरक्षा लाभार्थी को मिल सकती है। धारक को इसे हर साल रिन्यू कराना होगा। इंडियन पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम की जनता भी सराहना कर रही है।
कैसे और कौन कर सकता है आवेदन? | Post Office New Scheme
भारतीय डाकघर की एक्सिडेंटल इंश्योरेंस पॉलिसी के तहत 299 या 399 रुपये में 10 लाख रुपये का मेडिकल कवर लेने के लिए आपका इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में खाता होना जरूरी है। अगर आपकी उम्र 18 वर्ष से 65 वर्ष के बीच है, तो आप अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस जाकर इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।
News Source: News18