▪️ विजय सावरकर, मुलताई
मुलताई नगर के प्रत्येक वार्ड में जनसुनवाई (Jansunvai) कार्यक्रम आयोजित कर आम जनता की समस्याओं (public problems) को सुना जाएगा। इसके साथ ही समस्याओं के निराकरण की पहल (initiative to solve problems) की जाएगी। यह बात नगर पालिका अध्यक्ष नीतू प्रह्लादसिंह परमार (Neetu Prahlad Singh Parmar) ने कही।
नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती परमार ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि 3 वर्षों से कोरोना महामारी के कारण नगर पालिका चुनाव नहीं होने से परिषद नहीं थी। इसके कारण आम नागरिकों को मूलभूत सुविधाओं के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ा। अब नगर परिषद के निर्वाचन के बाद नागरिकों को मूलभूत सुविधा प्रदान करना सभी निर्वाचित जनप्रतिनिधियों का दायित्व है।
इस दायित्व का निर्वहन करते हुए 15 सितंबर से प्रत्येक वार्ड में जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किए जाने का अभियान प्रारंभ किया जा रहा है। कार्यक्रम में नागरिकों की समस्या सुनने के बाद समस्याओं का निराकरण करने का हर संभव प्रयास किया जाएगा।
नपा अध्यक्ष श्रीमती परमार ने गणेश उत्सव के दौरान विराजित गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन बुकाखेड़ी डैम पर करने के लिए श्रद्धालुओं का आभार जताया है। ताप्ती सरोवर को स्वच्छ रखने के लिए दिए गए सहयोग के लिए साधुवाद देते हुए नागरिकों से पवित्र नगरी को स्वच्छ और सुंदर बनाने में हर संभव सहयोग देने की अपेक्षा जताई है।