बैतूल (Betul Update)। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के जिलाध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ों यात्रा (bharat jodo yatra) को राजनीतिक नौटंकी (political gimmick) बताते हुए इसे भारत तोड़ों यात्रा (bharat todo yatra) बताया है। श्री शुक्ला ने जारी एक बयान में कहा कि लोगों को आपस में बांटकर लड़ाने की अंग्रेजों की नीति पर चलने वाली कांग्रेस (Congress) ऐसे समय भारत जोड़ने की झूठी बात कर रही है, जब देश एक होकर आजादी का अमृत महोत्सव (Amrit Mahotsav) मना रहा है।
श्री शुक्ला ने कहा कि इस यात्रा का जनता से कोई सरोकार नहीं है। यह केवल राहुल गांधी का राजनीतिक पर्यटन (Political tour of Rahul Gandhi) मात्र है। श्री शुक्ला ने कहा कि टुकड़े-टुकडे गैंग (tukde tukde gang) का समर्थन करने वालों के साथ खड़े होने वाले राहुल गांधी को ऐसी यात्रा निकालने का कोई हक नहीं है। श्री शुक्ला ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर सवाल उठाते हुए कहा कि भारत टूटा कहां है, जिसे जोड़ने की जरूरत है।
- Read Also : आचार संहिता में हुआ पानी के टैंकर का 2 लाख से अधिक का भुगतान, कीमत और गुणवत्ता पर भी उठ रहे सवाल
श्री शुक्ला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के नेतृत्व में आज भारत विश्व की महाशक्ति (india world superpower) बनने जा रहा है। भारत का मान सम्मान पूरी दुनिया में बढ़ा है। वैश्विक मंच पर भारत आज अपनी पहचान बना रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आज भारत मजबूत हाथों में है और चहुंओर से सुरक्षित है। राहुल गांधी को देश की चिंता छोड़ कर अपनी पार्टी को जोड़ने पर ध्यान देना चाहिए जो खंडित हो रही है। देश की जनता जान चुकी है। वह कांग्रेस के किसी भी झूठ और भ्रम जाल में नहीं आने वाली है।