How to prevent fire in electric vehicle: इन टिप्स पर करेंगे अमल तो आग लगने से बचे रहेंगे आपके इलेक्ट्रिक वाहन, बेहद आसान हैं यह उपाय

By
Last updated:
How to prevent fire in electric vehicle
Source:google image

How to prevent fire in electric vehicle : डीजल और पेट्रोल की उपलब्धता अगले कुछ सालों तक ही रहना है। ऐसे में केंद्र सरकार द्वारा वैकल्पिक ऊर्जा स्रोतों को खासा बढ़ावा दे रही है। यही कारण है कि इलेक्ट्रिक वाहनों को भी बेहद प्राथमिकता मिल रही है। लोग भी इन्हें बहुत पसंद कर रहे हैं। इनकी बढ़ती लोकप्रियता की एक प्रमुख वजह इनके अपेक्षाकृत कम खर्च में अधिक दूरी तय करना भी है।

हालांकि इसी बीच कई इलेक्ट्रिक वाहनों की बैटरी में आग लगने की घटनाओं ने लोगों को चिंतित भी किया है। हालांकि ऐसा भी नहीं है कि इलेक्ट्रिक वाहन पूरी तरह से असुरक्षित हो। दरअसल, जहां तकनीकी कमी है उसे कंपनियों द्वारा दुरुस्त भी किया जा रहा है।

दूसरी ओर ग्राहक भी अपने वाहनों की कुछ खास बिंदुओं के आधार पर रखरखाव कर ऐसी घटनाओं से बच सकते हैं। यदि कुछ ट्रिक्स और टिप्स अपनाए जाएं तो इलेक्ट्रिक वाहनों की बैटरी में आग लगने से आसानी से बचा जा सकता है। साथ ही आप भी पूरी तरह सुरक्षित रहेंगे।

ज्यादा गर्म हो रही बैटरी तो तुरंत बदल दें

अगर आपके इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी सामान्य से ज्यादा गर्म हो रही है तो उसे तुरंत बदल लें। ओवरहीटिंग ही बैटरी में आग लगने के मुख्य कारणों में से एक होती है। ऐसी बैटरी कभी भी आपके वाहन को आग के हवाले कर सकती है।

क्षमता का पूरी तरह रखे ध्यान

इलेक्ट्रिक स्कूटर अक्सर हल्के वजन वाले होते हैं। उनकी लोडिंग क्षमता पेट्रोल वाले स्कूटर या बाइक से कम होती है। अगर आप अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर की तय क्षमता से ज्यादा वजन लेकर स्कूटर चलागे तो इससे मोटर और बैटरी पर एक्स्ट्रा प्रेशर पड़ता है। जिससे आग लगने या शॉट सर्किट होने का खतरा पैदा होता है।

हवादार स्थान पर करें बैटरी चार्जिंग

आप अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल की बैटरी को जब भी चार्ज करें तो कोशिश करें उसे स्कूटर से निकाल कर हवादार जगह पर रखकर ही चार्ज किया जाएं। चार्जिंग के दौरान पैदा होने वाली हीट हवादार जगह के चलते ओवरहीट में नहीं बदलेगी। यही कारण है कि हवादार जगह पर वाहन चार्ज करना चाहिए।

घर आते ही ना करें बैटरी चार्ज

इलेक्ट्रिक स्कूटर चलाकर घर आने के तुरंत बाद उसकी बैटरी को चार्जिंग पर न लगाएं। क्योंकि उस वक्त बैटरी काफी गर्म होती है। गर्म बैटरी को चार्जिंग पर लगाने से बैटरी में आग लगने या उसके फटने का खतरा बना रहता है। इसलिए घर आने के बाद स्कूटर की बैटरी को ठंडा होने के बाद ही चार्जिंग पर लगाएं।

सस्ते चार्जर और बैटरी से तौबा करें

इलेक्ट्रिक व्हीकल में इस्तेमाल होने वाली बैटरी और चार्जर को हमेशा कंपनी या सर्टिफाइड सेंटर से ही खरीदें क्योंकि वहां से आपको ओरिजिनल सामान ही मिलेगा। भूलकर भी स्कूटर की चार्जिंग के लिए लोकल चार्जर या बैटरी का इस्तेमाल न करें क्योंकि ऐसा करने से बैटरी में आग लगने का खतरा बढ़ जाता है।

धूप से वाहन को बचाना जरूरी

अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल को सीधा धूप में खड़ा करने के बजाय कवर पार्किंग या किसी छांवदार जगह पर ही पार्क करें। धूप की गर्मी से इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी बहुत जल्दी हीट होकर फट सकती है या उसमें आग लग सकती है। इसलिए पार्किंग की जगह पर भी विशेष ध्यान देना जरूरी है।

News Source: https://www.jansatta.com/business/car-bike/e-vehicle-tips-and-tricks-electric-scooter-will-not-catch-fire-if-you-follow-these-6-rules/2363236/

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News