Death while dancing: मौत का वाकई कोई ठिकाना नहीं। यह कब और किसे अपनी चपेट में ले लें, कहा नहीं जा सकता। अभी तक हम केवल सुनते और पढ़ते थे कि किसी को बैठे-बैठे या किसी को अन्य कोई एक्टिविटी करते हुए अटैक आ गया और उसकी जान चली गई।
अब सोशल मीडिया के जमाने में ऐसे कई दुखद और दर्दनाक घटनाक्रम हमें देखने को भी मिल रहे हैं। यह दृश्य हमें न केवल सकते में डालते हैं, बल्कि यह हकीकत स्वीकार करने को मजबूर भी करते हैं कि वास्तव में मौत का कोई भरोसा नहीं।
इसी तरह का एक और विडियो अब सामने आया है। यह वीडियो जम्मू का बताया जा रहा है। यहां एक जागरण का कार्यक्रम चल रहा है। लोग भक्तिभाव के साथ बैठकर कार्यक्रम देख रहे हैं। वहीं जागरण के कलाकार भी पूरी आस्था, श्रद्धा और उत्साह से प्रस्तुति दे रहे हैं। एक 20 वर्षीय युवती मंच पर ओम नमः शिवाय की धुन पर नृत्य कर रही है। वह गोल- गोल घूम रही है।
कई बार चक्कर लगाने के बाद वह बैठकर झुकती है और सीधी होती है। लेकिन, दूसरी बार जब वह झुकती है तो फिर नहीं उठ पाती। विडंबना यह रही कि जब वह जीवन के लिए संघर्ष करते हुए तड़प रही होती है तो लोग उसे नृत्य का अंग समझ रहे होते हैं। ऐसे में उसे बचाने के कोई प्रयास भी नहीं हो सके। थोड़ी देर तड़प कर वह शांत हो जाती है।
इसके बाद शिव का किरदार निभा रहा युवक आता है और फिर कार्यक्रम समाप्त होता है। दिल का दौरा पड़ने से कलाकार युवती के प्राण पखेरू उड़ चुके होते हैं।
नृत्य करते समय मौत वीडियो में हुई कैद
ओह, नृत्य के दौरान हार्ट अटैक… pic.twitter.com/cWDmL6QDfF
— Betul Update (@BetulUpdate) September 9, 2022
- ये भी पढ़ें: doctor saved life : डॉक्टर के सामने बैठे-बैठे ही मरीज को आया हार्ट अटैक, फिर डॉक्टर ने किया ऐसा चमत्कार कि लौट आई जान
इससे पहले भी ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं। यूपी के मैनपुरी (Mainpuri of UP) में हनुमान के रोल (character of hanuman) में नाच रहा रवि बेहोश होकर गिरा और मौके पर ही मौत हो गई। कुछ देर तक कोई समझ नहीं सका कि ये अभिनय है या कुछ और।
हनुमान का अभिनय कर रहा शख्स लड़खड़ा रहा है। उसे कुछ अनइजी महसूस हो रहा है। वह मंच पर चलता हुआ एक तरफ से दूसरी तरफ जाता है और फिर उसी अनइजी हालत में वापस लौटता हुआ जमीन पर गिर जाता है। एक बार वह सिर उठाकर चारों तरफ देखता है और फिर निढाल हो जाता है।
वहीं दूसरी ओर हाल ही में एक बर्थडे पार्टी में डांस कर रहे शख्स को भी डांस करते-करते अचानक दिल का दौरा पड़ता है। वह अचानक गिरता है। लोग समझते हैं कि यह भी डांस की स्टेप है पर उसकी जान जा चुकी होती है।
मध्यप्रदेश के बैतूल (Betul of Madhya Pradesh) जिले में भी कुछ महीने पहले एक युवक को दोस्त की शादी में नाचते हुए अटैक आता है। पहले सब समझते हैं कि डांस ही हो रहा है। कुछ देर बाद उसे अस्पताल ले जाया जाता है। वहां उसे मृत घोषित कर दिया जाता है।