Train Ticket Cancellation: अब टिकट कैंसिल कराने पर कैंसिलेशन चार्ज के साथ देना होगा टैक्‍स भी! जानिए रेलवे कितना वसूलेगा GST

Train Ticket Cancellation
Credit: www.jagranjosh.com

Train Ticket Cancellation : यात्री ट्रेन से सफर करने की तैयारियां अमूमन समय से काफी जल्‍दी शुरू कर देते हैं और इसका पहला चरण होता है कंफर्म टिकट खरीदना। कई बार यात्रा में बदलाव या अन्‍य कारणों की वजह से उन्‍हें टिकट कैंसिल कराना पड़ता है, जिस पर रेलवे कैंसिलेशन फीस वसूलता है। सवाल ये है कि क्‍या इस फीस पर जीएसटी भी लागू होगा?

वित्त मंत्रालय की टैक्‍स रिसर्च ईकाई की ओर से 3 अगस्‍त को एक सर्कुलर जारी किया गया था। इसके अनुसार यदि आप टिकट कैंसिल करवाते है और होटल बुकिंग करते है तो है आपको GST चार्ज देना होगा। विस्‍तार से बताए तो यदि ट्रेन टिकट बुक करना एक अनुबंध के तहत आता है। इसमें सेवा प्रतादा सेवा देने का वादा करता है, लेकिन यात्री के द्वारा नियमों का उल्‍लंघन किया जाता है और ट्रेन टिकट कैंसिल करवाई जाती है, तो रेलवे कैंसिलेशन शुल्‍क के साथ मुआवजा भी लेगा।

कितना लगेगा जीएसटी

परिपत्र में कहा गया है कि कैंसिलेशन शुल्क एक भुगतान है, इसलिए यह जीएसटी को आकर्षित करेगा। सर्कुलर में यह भी कहा गया है कि उसी दर पर जीएसटी लगेगा, जो यात्रा की कैटेगरी पर लागू होता है। उदाहरण से समझें तो फर्स्‍ट क्‍लास या AC कोच टिकट पर 5 प्रतिशत जीएसटी लगाया जाता है, इसलिए उसी दर पर जीएसटी रद्द करने के शुल्क पर लागू होगा।

भारतीय रेलवे ट्रेन के प्रस्थान से 48 घंटे पहले एसी प्रथम श्रेणी या एसी कार्यकारी श्रेणी के टिकट को रद्द करने के लिए 240 रुपए का शुल्क लेता है। इन टिकटों की बुकिंग के समय यात्री 5 फीसदी जीएसटी का भुगतान करते हैं।

वित्त मंत्रालय के नए सर्कुलर के मुताबिक यात्रियों को भी कैंसिलेशन चार्ज पर उतनी ही जीएसटी राशि देनी होगी। इसलिए, एक कन्फर्म एसी प्रथम श्रेणी के टिकट को रद्द करने के मामले में एक यात्री को जीएसटी के लिए 12 रुपए अधिक (240 रुपए का 5 प्रतिशत) का भुगतान करना होगा।

ट्रेन के प्रस्थान से 48 घंटे पहले रद्द किए जाने पर रेलवे कन्फर्म एसी 2-टियर टिकट के लिए 200 रुपए और एसी 3-टियर टिकट के लिए 180 रुपए का शुल्क लेता है। अगर कन्फर्म टिकट ट्रेन के निर्धारित प्रस्थान से 48 घंटे से 12 घंटे पहले रद्द किया जाता है, तो टिकट की राशि का 25 प्रतिशत कैंसिलेशन शुल्क के रूप में लिया जाता है।

12 घंटे से 4 घंटे के बीच कन्फर्म टिकट कैंसिल कराने पर बुकिंग राशि का 50 फीसदी चार्ज लिया जाता है। वहीं ऐसी किसी भी स्थिति में टिकट रद्द करने पर शुल्क पर 5 प्रतिशत जीएसटी लगेगा। हालांकि सेकेंड क्लास स्लीपर टिकट कैंसिल कराने पर जीएसटी नहीं लगेगा।

News Source: Zeemedia.hindi.com

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News