Car to run 600 km in single charge: एक बार चार्ज करने पर 600KM चलती है ये कार, जबरदस्‍त लुक्‍स पर हार जाएंगे‍ दिल, देखें फोटो और अन्य डिटेल

600 KM Range Car
Credit-Autocar India

Car to run 600 km in single charge: आने वाला समय इलेक्ट्रिक वाहनों का है। सभी कार कंपनियां नई तकनीकों पर काम कर रही है, जिससे वह बेहतर इलेक्ट्रिक कार बना सके और मार्केट में उनकी कार धमाल मचा सकें। सभी प्रमुख कंपनियां अपनी कुछ कार पेश कर चुकी है। लेकिन लोगों के मन में एक शंका है कि ये कार एक बार चार्ज करने पर कितने किमी चलेगी। आमतौर पर ईंधन वाली कार का माइलेज काफी कम होता है, वहीं इलेक्ट्रिक कार का माइलेज इससे कई गुना अधिक होता है। यह बात स्‍कोडा कंपनी द्वारा बनाई गई जबरदस्‍त लुक्‍स वाली कार स्‍कोडा Skoda Vision 7S ने साबित करके दिखाई है। कंपनी के मुताबिक इस कार को एक बार चार्ज करने पर यह 600 किमी से ज्‍यादा का सफर तय कर सकती है। नीचे देखें कार का लुक्‍स और अन्‍य डिटेल…

Skoda Vision 7S Launched

स्कोडा ने अपनी इलेक्ट्रिक 7-सीटर एसयूवी कॉन्सेप्ट विजन 7एस  से पर्दा उठा दिया है। इस गाड़ी के साथ कंपनी ने अपनी नई डिजाइन फिलॉसफी दिखाने की कोशिश की है। Skoda Vision 7S कंपनी के 2026 तक तीन इलेक्ट्रिक व्हीकल लॉन्च करने के प्लान का हिस्सा है। Skoda Vision 7S में 14.6-इंच का टचस्क्रीन डिसप्ले दिया गया है।

Skoda Vision 7S में 89kWh बैटरी पैक दिया है, यह एकबार फुल चार्ज करने पर 600 किलोमीटर से ज्यादा की दूरी तय कर सकती है। इस गाड़ी में फॉक्स स्किड प्लेट्स, सात वर्टिकल स्लिट्स और ब्लैक-आउट व्हील आर्च दिया गया है। इसके रियर सेक्शन में टी-डिजाइन किए गए टेललैंप है।

Skoda Vision 7s

इस एसयूवी को फॉक्सवैगन ग्रुप के मॉड्यूलर इलेक्ट्रिक ड्राइव मैट्रिक्स (एमईबी) प्लेटफॉर्म पर बनाया जाएगा। अभी इस इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल फॉक्सवैगन, ऑडी द्वारा इस्तेमाल किया जाता है।

Skoda Vision 7s

स्कोडा 2030 तक यूरोप में 70 प्रतिशत से ज्यादा इलेक्ट्रिक मॉडल लाना चाहती है। इसके अलावा कंपनी सुपर्ब और कोडिएक के नए-जनरेशन मॉडल को अगले साल की दूसरी छमाही में पेश करेगी, इसके बाद 2024 में नई ऑक्टेविया को लाया जाएगा।

News Source: https://www.livehindustan.com/auto/story-skoda-vision-7s-electric-concept-car-unveiled-with-over-600-km-range-7013137.html

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News