चोरी का टेबलेट बेचने की कोशिश में चढ़े पुलिस के हत्थे, चार चोरियों का खुलासा, ईमानदारी इतनी कि एक चेन को बांट ली आधी-आधी

आरोपियों के पास से बरामद चोरी के जेवर और अन्य सामग्री।

सारनी (betul update)। बैतूल जिले की कोलनगरी पाथाखेड़ा में बीते दिनों दिनदहाड़े हुई चार वारदातों का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। चोरों के पास से पुलिस ने चोरी किए आभूषण समेत इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम भी बरामद कर लिए हैं। दिनदहाड़े हुई वारदात से पुलिस की खासी किरकिरी हुई थी। इसीलिए पुलिस के लिए इन वारदातों का खुलासा करना चुनौती से कम नहीं था।

इसी बीच चोरी का टेबलेट बेचने के लिए लेकर घूमते एक नाबालिग को देखा गया। जिस पर नजर रखी गई। फिर अभिरक्षा में लेकर नाबालिग लड़कों से पूछताछ की। जिस पर उन्होंने जुर्म कबूल किया। साथ ही उनकी निशानदेही से पुलिस ने चोरी के आभूषण समेत अन्य सामान जब्त किए हैं।

पुलिस ने बताया बच्चों द्वारा चोरी कर घर मे ही सामान छिपाने की जानकारी परिजनों को थी। पुलिस ने बताया चोरों में बंटवारे को लेकर इतनी ज्यादा ईमानदारी थी कि चैन को बराबर भागों में विभाजित कर लिया। इसी तरह हर वो आभूषण जो एक था, उसे बराबर-बराबर भागों में बांटा गया था।

समीपस्थ ग्राम सलैया से पकड़े गए दो नाबालिग चोरों ने ही अनुज दुबे, ललित मालवीय, नेहा मिश्रा और देशपांडे के आवास में अगस्त माह में वारदात की थी। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही से करीब 4 लाख के आभूषण समेत अन्य सामग्री जब्त किए हैं। सभी वारदातों को एक ही तरीके से अंजाम दिया गया था। जिससे पुलिस असमंजस में थी कि कोई बाहरी गैंग वारदात को अंजाम तो नहीं दे रही।

लेकिन, चोर नाबालिग और स्थानीय ही निकले। खास बात यह है कि दोनों अध्ययनरत हैं। कहा तो यह भी जा रहा है कि एक इंग्लिश मीडियम तो दूसरा हिंदी मीडियम स्कूल में पढ़ते हैं। दोनों में पढ़ाई का जुनून है। पुलिस दोनों नाबालिग आरोपियों आज न्यायालय में पेश करेगी।

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News