Bailey Bridge of Sukhtwa started: इंतजार खत्म… शुरू हुआ सुखतवा का बेली ब्रिज, अब नहीं आएगी भोपाल-नागपुर हाईवे पर यातायात में कोई बाधा

Bailey Bridge of Sukhtwa started: इंतजार खत्म... शुरू हुआ सुखतवा का बेली ब्रिज, अब नहीं आएगी भोपाल-नागपुर हाईवे पर यातायात में कोई बाधा
▪️मंगेश यादव, इटारसी

भोपाल-नागपुर नेशनल हाईवे(Bhopal-Nagpur National Highway) पर नर्मदापुरम जिले के सुखतवा में सेना द्वारा बनाए गए बेली ब्रिज (Bailey Bridge built by the army) से बुधवार को यातायात शुरू हो गया है। इस पुल से यातायात शुरू होने से अब इस नेशनल हाईवे पर आवागमन में कोई अवरोध नहीं आएगा। वाहनों की अब आसानी से आवाजाही हो सकेगी। गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर विधिवत इस बेली ब्रिज का शुभारंभ (Bailey Bridge inauguration) किया गया।

सुखतवा नदी (Sukhtawa River) पर पहले अंग्रेजों के जमाने में बने पुल से आवाजाही होती थी। अप्रैल महीने में यह पुल एक भारी-भरकम ट्राला के निकलते समय भरभराकर ढह गया था। उसके बाद कुछ दिनों के लिए यातायात डायवर्ट किया गया था। इस बीच सुखतवा नदी पर अस्थाई पुल बनाया गया था। इस पुल की ऊंचाई कम होने के कारण बारिश होते ही पुल पर पानी आने से यातायात बाधित हो रहा था।

करीब एक सप्ताह पहले हुई भारी बारिश के बाद तवा डैम का बैक वाटर यहां तक पहुंच गया था। बैक वाटर से करीब आधा फीट पानी इस पुल पर आ गया है। ऐसे में इस पुल से वाहनों की आवाजाही को सुरक्षित न मानकर यातायात प्रतिबंधित कर दिया गया था। वहीं जो डायवर्टेड मार्ग था, उससे भी आवाजाही आसान नहीं थी। इसे देखते हुए प्रशासन ने सेना की मदद ली थी।

सेना की 102 (वीसी) इंजीनियर अभियंता विंग (Army’s 102 (VC) Engineer Engineer Wing) ने यहां पर बेली ब्रिज का निर्माण शुरू किया था। दो दिनों में ही सेना ने यहां पुराने पुल के पिलरों पर यह ब्रिज बना दिया था। इसके बाद ट्रायल आदि लिया गया। ओके रिपोर्ट मिलने के बाद बुधवार को अधिकारियों की मौजूदगी में इस बेली ब्रिज का विधिवत शुभारंभ किया गया। इसके साथ ही पुल को वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया गया है।यहां देखें वीडियो…

पहले निकली अधिकारियों की जिप्सी

आज पुल के शुभारंभ अवसर पर सेना के अधिकारियों के साथ ही सिवनी मालवा विधायक प्रेमशंकर वर्मा, नर्मदापुरम कलेक्टर नीरज कुमार सिंह, एसडीएम इटारसी मदनसिंह रघुवंशी प्रमुख रूप से उपस्थित थे। पुल का फीता काटने के साथ ही विधायक एवं प्रशासन और सेना के अधिकारियों ने जिप्सी में बैठकर इस पुल को पार कर किया। इसके साथ ही सभी को यह आश्वस्त किया कि यह पुल पूरी तरह से सुरक्षित है।

Sukhtawa Baily Bridge

मध्यप्रदेश में बना यह पहला बेली ब्रिज| This is the first Bailey Bridge built in Madhya Pradesh

उद्घाटन अवसर पर सेना के अधिकारियों ने बताया कि मध्यप्रदेश में सेना द्वारा बनाया गया यह पहला बेली ब्रिज (This is the first Bailey Bridge built by the army in Madhya Pradesh) है। इस पुल का निर्माण बेहद विपरीत परिस्थितियों में किया गया है। पुल की लंबाई 90 फीट और चौड़ाई 3.2 मीटर है। इस पुल की भार क्षमता 40 टन होगी। इस पुल से वाहन 20 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से गुजर सकेंगे। पुल पर आपातकालीन ब्रेक लगाना वर्जित है। एक बार में पुल से एक से अधिक वाहनों के पार न करने की सलाह दी गई है। यहां देखें वीडियो…

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News