राहत की खबर : जिले को मिली 34 चिकित्सकों की सौगात, डॉक्टरों की कमी से मिल सकेगी निजात

बैतूल (Betul Update)। डॉक्टरों की कमी (shortage of doctors) से जूझ रहे बैतूल जिले के वासियों के लिए अच्छी खबर है। हाल ही स्वास्थ्य संचालनालय (Directorate of Health) ने प्रदेश भर के लिए चिकित्सकों की नियुक्ति (appointment of doctors) की है। इसमें बैतूल जिले को भी 34 चिकित्सक मिले (Betul got 34 doctors) हैं। इन्हें जिले के विभिन्न अस्पतालों में पदस्थ किया गया है। यदि यह सभी चिकित्सक ज्वाइन कर लेते हैं तो खासी राहत मिल सकेगी।

जिले के भाजपा नेताओं ने प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा बैतूल जिले में 34 चिकित्सकों की पदस्थापना पर हर्ष व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी का आभार व्यक्त किया है। उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश शासन संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं के आदेश के अंतर्गत स्नातक पाठ्यक्रम पूर्ण करने वाले स्नातक चिकित्सकों की पदस्थापना की गई है।

आदेश के तहत बैतूल जिले में 34 चिकित्सकों को जिला अस्पताल, सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में पदस्थ किया गया है। आदिवासी बाहुल्य जिले को 34 चिकित्सकों की सौगात मिलने पर सांसद डीडी उइके, पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल, जिलाध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला, विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे ने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी का आभार व्यक्त किया है।

गौरतलब है कि जिले के जनप्रतिनिधि लगातार जिले के स्वास्थ्य केन्द्रों में चिकित्सकों की कमी को लेकर अपनी चिंता प्रदेश सरकार के सामने व्यक्त कर रहे थे। साथ ही जिले में चिकित्सकों की मांग कर रहे थे। जिसे देखते हुए प्रदेश शासन द्वारा 34 चिकित्सकों की सौगात दी गई है। जिले में चिकित्सकों की पदस्थापना से इस आदिवासी बाहुल्य जिले की स्वास्थ्य सेवाएं पहले से और अच्छी होगी और ग्रामीण अंचल तक लोगों को ईलाज मिल सकेगा।

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News