Gold Silver Rate : सोने के दाम में आई गिरावट, वहीं भाव खा रही चांदी; देखें क्या रहे सोना और चांदी के दाम

Credit : livemint

नई दिल्ली। देश के सर्राफा बाजार में सोने-चांदी के भाव में लगातार बदलाव देखने को मिल रहे हैं। कभी यह काम होते हैं तो कभी इनमें उछाल आ जाता है। बदलाव का यह दौर शुक्रवार को भी जारी रहा। शुक्रवार को दस ग्राम सोना सस्ता होकर 52,031 रुपये का हो गया है। वहीं एक किलो चांदी की दरों में मामूली तेजी आई है और अब यह 55,979 रुपये में बिक रही है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज (HDFC Securities) ने यह जानकारी दी है।

दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 254 रुपये टूटकर 52,031 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 52,285 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। इस दौरान चांदी की कीमत 21 रुपये की तेजी के साथ 55,979 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर बंद हुई। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 55,958 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर बंद हुई थी।

सोने-चांदी में निवेश के लिए जानकारों की यह सलाह

उल्लेखनीय है कि देश का रत्न एवं आभूषण निर्यात जुलाई में एक साल पहले के समान महीने की तुलना में मामूली घटकर 24,913.99 करोड़ रुपये रह गया। जेम्स एंड ज्वेलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल यानी जीजेईपीसी (GJEPC) ने गुरुवार (25 अगस्त, 2022)  को यह जानकारी दी। एक साल पहले समान महीने में रत्न एवं आभूषण निर्यात 25,157.64 करोड़ रुपये रहा था। सोना-चांदी की कीमतोंं में लगातार उठापटक जारी है। ऐसे में छोटी अवधि के लिए निवेश करने वाले लोग फिलहाल दूरी बनाकर रखें।

मिस्ड कॉल से जाने सोने का रेट

आप सोना और चांदी के रेट्स को आसानी से घर बैठे पता लगा सकते हैं। इसके लिए आपको सिर्फ इस नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा, जिसमें आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं।

News Source :  https://hindi.news18.com/news/business/gold-falls-rs-254-silver-gains-rs-21-know-sona-chandi-latest-bhav-26-august-2022-nodvkj-4500476.html

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News