सांप (cobra) और नेवले (mongoo) की लड़ाई (fight) काफी मशहूर है। इन जानी दुश्मनों (known enemies) के बीच लड़ाइयों की कई कहानियां हमने सुनी हैं, लेकिन साक्षात देखने का मौका बहुत ही कम लोगों को मिला होगा। कई बार इनकी लड़ाई का रोमांच देखने के लिए लोग मदारी के शो में एक-एक घंटे तक खड़े रहते हैं। यह बात अलग है कि आखिर तक भी कुछ देखने को नहीं मिलता।
यह जरूर है कि अब मोबाइल और सोशल मीडिया के चलते कई ऐसे नजारे स्क्रीन पर देखने को मिल जाते हैं जो कभी देख पाना संभव नहीं था। वाइल्ड लाइफ (wild life) को लेकर भी कई वीडियो अब रोजाना सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं। इनमें कई जहां बड़े रोचक होते हैं तो कई हमारे रोंगटे खड़े कर देते हैं। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है। इसमें एक कोबरा और नेवले की शुरू से आखिर तक लड़ाई दिखाई गई है। यह वीडियो लोगों को हैरत में डाल रहा है।
इस वीडियो को YouTube पर fact n fact चैनल पर 15 जुलाई को शेयर किया गया है। इसमें दिखाया गया है कि एक कोबरा रोड पर आता है। वहां उसे अचानक ही झाड़ियों से दो नेवले निकल कर आते हैं। यह देखकर कोबरा भी अलर्ट हो जाता है और अपना फन फैला लेता है। इसी बीच वह पीछे की ओर नजर डालता है।
इस पर उसे वहां भी तीसरा नेवला नजर आता है। वैसे तो खुद कोबरा इतना खतरनाक होता है कि उसे देखकर ही किसी की भी घिग्गी बंध जाती है। लेकिन, यहां नजारा कुछ और ही होता है। इन नेवलों को देखकर कोबरा भी सहम जाता है। दूसरी ओर नेवले कुछ देर इत्मीनान से उसके आसपास घूमते हैं। शायद वे सोच रहे हो कि आज का शिकार तो मिल गया।
कोबरा शायद सोच ही रहा था कि अब क्या करें, तभी एक नेवला हमले का मोर्चा संभाल लेता है। वह कोबरा के बिलकुल सामने आकर हमले करने लगता है। यहां कोबरा बिलकुल असहाय स्थिति में नजर आता है। वह वैसे तो बेहद फुर्तीला होता है, लेकिन दुश्मनों से घिरने के बाद ना भाग पाता है ना उन पर हमला कर पाता है।
नेवला उस पर हमला करता है तो वह केवल बचाव भर करने की कोशिश कर पाता है। नेवले से बचाने के लिए वह अपना फन भी ऊंचा उठाने की कोशिश करता है। दो-तीन बार हमला भी करता है, लेकिन नेवला बड़ी चुस्ती फुर्ती से अपने आप को बचा लेता है। कोबरा का एक भी वार नेवले पर नहीं हो पाता है।
इसी बीच नेवला अपने लक्ष्य (कोबरा के मुंह) को अपने मुंह से दबोच लेता है और चंद पलों में कोबरा का काम तमाम कर देता है। नेवले और कोबरा की यह भयानक लड़ाई देख रहे लोग सिहर उठते हैं। उसमें से कई लोगों की तो चीख तक निकल आती है। इस वीडियो को अभी तक करीब 8 लाख विवर देख चुके हैं। आप भी देखें वीडियो…