नई दिल्ली। सोने और चांदी के दामों (Today Gold Silver Rate) में गिरावट का सिलसिला लगातार जारी है। आज सोमवार को जब बाजार खुले तो इनके दामों में और गिरावट (further fall in prices) दर्ज की गई है। सोना और चांदी के दाम मल्टीकमोडिटी एक्सचेंज (Multicommodity Exchange) पर काोबार शुरू होते ही गिरने लगे थे। सुबह 10.45 बजे तक स्थिति यह थी कि सोना 162 रुपये तक लुढ़क गया था वहीं चांदी भी 452 रुपये गिर चुकी थी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सोना फिलहाल 52 हजार रुपये से नीचे ट्रेड कर रहा है। 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का वायदा भाव आज 0.31 प्रतिशत गिरावट के साथ 51317 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया है। यह एक महीने के सबसे निचले स्तर पर है। इससे पहले सोने में कारोबार 51409 रुपये के स्तर पर शुरू हुआ था। यह बात अलग है कि मांग में कोई खास इजाफा नहीं हुआ और इसके रेट और कम हो गए।
चांदी के रेट भी हो रहे कम
सोने के साथ ही चांदी के रेट भी कम हो रहे हैं। मल्टीकमोडिटी एक्सचेंज पर दोपहर तक चांदी का वायदा भाव 452 रुपये गिरकर 55044 रुपये प्रति किलोग्राम आ गया है। इसके पहले चांदी का कारोबार 55237 रुपये पर शुरू हुआ था। हालांकि यह भी सोने की तरह थोड़ी देर बाद ही अपने पिछले बंद भाव से 0.81 प्रतिशत कम हो गए हैं।
भविष्य में यह है संभावना
जानकारों के अनुसार सोने और चांदी के दामों पर अमेरिकी बाजार (US market) का सीधा असर पड़ता है। अमेरिका में जुलाई के महीने में महंगाई के आंकड़े राहत देने वाले रहे हैं। इससे संभावना जताई जा रही है कि निवेशक सोने निवेश करेंगे। इससे इस साल के आखिर तक सोने के भाव 54 हजार को पार कर लिए जाने की संभावना है।
News Source : https://hindi.news18.com/news/business/pnb-mega-e-auction-for-properties-date-and-other-details-here-rrmb-4488723.html