बैतूल (Betul Update )। खेत में काम कर रहे मजदूरों की उस उस समय जान हलक में अटक गई जब उन्हें विशालकाय अजगर (giant python) नजर आया। अजगर की लंबाई करीब 16 फीट (16 feet long python) थी। नजारा देख दहशत में आए मजदूरों ने इसकी सूचना खेत मालिक को दी। उन्होंने सर्प मित्र (snake friend) को बुलवाया। इसके बाद अजगर का रेस्क्यू (python rescue) कर उसे जंगल में छोड़ा गया।
मामला बैतूल जिले के आमला शहर में स्थित बोड़खी का है। बोड़खी के वार्ड नंबर 14 में स्थित एक गन्ने के खेत में कुछ मजदूर काम कर रहे थे। इसी बीच उन्हें 15 से 16 फुट लंबा अजगर दिखा। जिसे देखकर लोग डर गए।
खेत में काम कर रहे मजदूरों ने इसकी सूचना खेत मालिक शिवराम नागपुरे को दी। नारायण नागपुरे ने बैतूल के सर्प मित्र गुलाम भाई से संपर्क कर उन्हें बुलवाया। बैतूल से आकर सर्प मित्र ने स्थानीय लोगों की मदद से सांप का रेस्क्यू किया। रेस्क्यू करने के बाद उसे सुरक्षित जंगल में ले जाकर छोड़ दिया गया। अजगर का रेस्क्यू किए जाने के बाद लोगों का डर कम हुआ और वे दोबारा काम पर जुट पाए। देखें वीडियो…
इस वार्ड के निवासी आकाश बेले का कहना है कि यहां पर अक्सर ऐसे सांप निकलते रहते हैं। इसलिए आमला में वन विभाग को स्थाई सर्प मित्र की नियुक्ति करना चाहिए। जिससे कि सांपों का सुरक्षित रेस्क्यू किया जा सके। जानकारी के अभाव में कई लोग इन्हें नुकसान पहुंचा देते हैं।