अच्छी खबर : फिट जी के जरिए मिलेगी अनुसूचित जाति और जनजाति के छात्रों को निःशुल्क कोचिंग

• उत्तम मालवीय, बैतूल 

फिट जी (fiitjee) के माध्यम से सीएसआर (CSR) के तहत अनुसूचित जाति (SC) और जनजाति (ST) के छात्र-छात्राओं को जेईई (JEE) दो वर्षीय आवासीय कोचिंग (residential coaching) प्रारंभ की जा रही है। इन वर्गों के अधिक से अधिक बच्चों का जेईई में चयन हो सके, इसके लिए शासन द्वारा यह पहल की जा रही है।

सहायक आयुक्त (AC) शिल्पा जैन जनजातीय कार्य विभाग बैतूल द्वारा बताया गया कि वर्ष 2022 में कक्षा दसवीं में प्रवेशरत प्रथम 100 छात्र-छात्राओं (अनुसूचित जाति-जनजाति) स्क्रीनिंग टेस्ट के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि चयनित छात्रों को आवासीय ज्ञानोदय विद्यालय भोपाल में कक्षा 11वीं में प्रवेश देने के बाद उनको आवासीय ट्रेनिंग प्रारंभ की जाएगी।

उन्होंने बताया कि प्रथम 100 छात्र-छात्राओं की कट ऑफ लिस्ट में मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (Madhya Pradesh Board of Secondary Education) की अनुसूचित जाति वर्ग छात्राओं के लिये 93.8 परसेंट एवं बालक वर्ग में 93.6 परसेंट, अनुसूचित जनजाति वर्ग की बालिका वर्ग में 90.4 परसेंट एवं बालक वर्ग में 89.8 परसेंट रखी गई है।

इसी प्रकार सीबीएसई बोर्ड (CBSE Board) में अनुसूचित जाति वर्ग की बालिका को 92.4 परसेंट एवं बालक वर्ग में 92.8 परसेंट एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग की बालिका के लिए 88.8 परसेंट एवं बालक वर्ग में 87.6 परसेंट रखी गई है। इसके लिए आवेदन 22 अगस्त 2022 तक कार्यालय में जमा किए जा सकते हैं।

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News