king cobra swallowed snake : यूं तो केवल किंग कोबरा भर नजर आ जाए तो लोगों की हालत खराब हो जाती है। कारण साफ है कि वह इतना खतरनाक और जहरीला होता है कि उसके डंसने पर बचना बड़ा मुश्किल होता है। हालांकि कोई भी जीव अपनी ही प्रजाति के जीवों को कोई नुकसान नहीं पहुंचाते हैं। लेकिन कोई किंग कोबरा (king cobra) अपनी ही प्रजाति के सांप को निगल (swallow a snake) लें, तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह उस समय कितना खूंखार और खतरनाक मूड में रहा होगा।
यह नजारा देख रहे लोगों की भी हालत खराब हो गई थी। इस घटना का वीडियो भी अब आ गया है। यह वीडियो खूब वायरल भी हो रहा है। यह घटना ओडिसा (Odisha) के बांकी की बताई जा रही है, जहां किंग कोबरा ने रसेल वाइपर (Russell Viper) को अपने मुंह में आधा निगल लिया था। लेकिन, अगले ही पल उसे जाने क्या सूझा कि उसने सांप को बाहर छोड़ दिया। जिसके बाद रसेल वाइपर को जिन्दा देखा तो लोग हैरान रह गए।
आंखों से देखा लोगों ने नजारा, रह गए दंग
ओडिसा के बांकी में उस समय हड़कंप मच गया जब जहरीले किंग कोबरा ने रसेल वाइपर को अपने मुंह में जकड़ लिया। जिसने भी इस घटना को देखा वो इतना घबरा गया कि इसके निपटारे की कोई युक्ति समझ में नहीं आ रही थी। लिहाजा एहतियातन फौरन वन विभाग और स्नेक रेस्क्यू टीम को जानकारी दे दी गई।
वायरल वीडियो में किंग कोबरा ने पहले तो रसेल वाइपर को निगला फिर अगले ही पल ना जाने क्या सोच कर उगल भी दिया। जहरीले सांप के मुंह से बच कर आया सांप बाद में जिंदा दिखा तो देखने वाले अचरज में पड़ गए। क्योंकि किंग कोबरा के ज़हर से बचना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन होता है।
सर्प मित्र ने प्राकृतिक आवास में ले जाकर छोड़ा
एक्सपर्ट्स का मानना है कि सांप की रसेल वाइपर प्रजाति के लिए किंग कोबरा के न्यूरोटॉक्सिक जहर से बचना बेहद मुश्किल होता है। एक सांप के मुंह में दूसरे सांप को घुसा देखकर स्थानीय लोग दहशत में आ गए। लिहाज़ा लोगों ने तुरंत स्नेक कैचर टीम को बुला लिया। जिन्होंने दोनों सांपों को पकड़कर उनके हैबिटेट में छोड़ दिया। यह वीडियो यूट्यूब पर ओटीवी (OTV) चैनल ने पोस्ट किया है। जिसे खासा देखा जा रहा है। आप भी देखें यह हैरतंगेज वीडियो…