IAS Gunjan Dwivedi : पहले दो प्रयासों में प्रीलिम्स में ही फेल, फिर रणनीति बनाकर की तैयारी और 9वीं रैंक के साथ बन गईं सीधे आईएएस

IAS motivational story : कई बार ऐसा होता है कि कुछ लोग बिना ठोस तैयारी के साथ ही यूपीएससी (UPSC) की सिविल सर्विस परीक्षा (civil service exam) में शामिल हो जाते हैं। कई बार जरूरत के अनुसार तैयारी नहीं हो पाती है। दूसरी ओर सिविल सर्विसेज परीक्षा तो बिलकुल ठोस तैयारी चाहती है। यही कारण है कि अधिकांश अभ्यर्थी असफल हो जाते हैं। इनमें से भी ज्यादातर पहली-दूसरी बार में ही मन मसोस कर हार मान बैठते हैं। इसके बाद वे और कोई राह चुन लेते हैं।

इसके विपरीत कुछ लोग शुरुआती असफलताओं को एक सबक और चुनौती के रूप में लेते हैं। वे इन असफलताओं से अपना आकलन करते हैं और कमजोरियों को दुरुस्त कर नए उत्साह से इस परीक्षा में शामिल होते हैं। नतीजतन उन्हें अपेक्षित सफलता (IAS success story) भी प्राप्त होती है।

आईएएस अफसर गुंजन द्विवेदी (IAS Gunjan Dwivedi) की भी कुछ ऐसी ही कहानी है। कई साल की तैयारी के बाद भी, गुंजन को यूपीएससी की परीक्षा में असफलता का सामना करना पड़ा। हालांकि, वे दृढ़ थीं और उन्होंने अपने तरीके से तैयारी की। इसके बाद अपने तीसरे प्रयास में सफलता भी पाई। गुंजन ने तैयारी के लिए एक निश्चित रणनीति अपनाई, जिससे उन्हें सफलता मिली।

लखनऊ की गुंजन द्विवेदी का शुरू से ही सिविल सर्विसेज की तरफ रुझान था। दरअसल, गुंजन के पिता एक IPS अधिकारी थे। इसके अलावा, उसकी बहन भी एक सिविल सर्वेंट हैं। उन्होंने 2014 में ग्रेजुएट होने के बाद यूपीएससी परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी थी।

गुंजन 2016 में पहली बार यूपीएससी की परीक्षा में शामिल हुईं, लेकिन प्रीलिम्स भी पास नहीं कर सकीं। वे अपने दूसरे प्रयास में भी सफल नहीं हुईं। इसके बाद उन्होंने अपनी रणनीति फिर से तैयार की और 2018 में ऑल इंडिया रैंक 9 हासिल करने के लिए शुरू से ही कड़ी मेहनत की। लगभग 5 साल के लंबे संघर्ष के बाद वे सफल हुईं।

कामयाबी के लिए बताए यह टिप्स

गुंजन द्विवेदी का मानना ​​है कि यूपीएससी में सफल होने के लिए सबसे पहले आपको एनसीईआरटी की किताबों से अपना बेस मजबूत करना होगा। अगर आप शुरुआत में ऐसा करते हैं तो यह बाद में आपके लिए बहुत फायदेमंद होगा। गुंजन यह भी कहती हैं कि अपनी तैयारी का समय-समय पर विश्लेषण करना भी बहुत जरूरी है। सिलेबस पूरा करने के बाद जितना हो सके रिवीजन करें और उत्तर लिखने का अभ्यास करना न भूलें। यूपीएससी परीक्षा में सफल होने के लिए अधिकतम मेहनत ही एकमात्र रास्ता है।

News & Image Source :  https://zeenews.india.com/hindi/career/the-prelims-was-not-even-passed-in-the-first-time-then-this-strategy-was-adopted-and-became-ias-gunjan/1304505

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News