• दीनू पवार, सांईखेड़ा
भोपाल-नागपुर नेशनल हाईवे (Bhopal-Nagpur National Highway) पर उमनपेठ जोड़ पर अज्ञात वाहन की टक्कर से एक स्कूटी सवार की मौत (death in accident) हो गई। यह हादसा गुरुवार रात करीब 8 बजे हुआ। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल बैतूल (District Hospital Betul) भेजा है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सांईखेड़ा निवासी हरिभाऊ अड़लक उम्र 48 वर्ष बीती रात अपनी स्कूटी से घर लौट रहे थे। इसी बीच रात 8 बजे के लगभग सांईखेड़ा और ससुन्द्रा के बीच हादसे का शिकार हो गए। उमनपेठ जोड़ के पास एक अज्ञात वाहन ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी। जिसके कारण हरिभाऊ की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे के दौरान नेशनल हाईवे से आवागमन करने वालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और डायल 100 की मदद से मृतक के शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया है। पुलिस द्वारा टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश की जा रही है।
यहां होते हैं सबसे ज्यादा हादसे
बताया जाता है कि शाम 6 बजे से रात 9 बजे के बीच ससुन्द्रा से उमनपेठ जोड़ के बीच सबसे ज्यादा हादसे होते हैं। इसकी वजह यह है कि खेतों और कामकाज से लोग इसी वक्त लौटते हैं। दूसरी ओर हाईवे से तेज रफ्तार से वाहन गुजरते रहते हैं। अंधेरा होने के कारण हाईवे से गुजर रहे लोग दूर से दिख नहीं पाते और जब तक लोग और वाहन चालक कुछ समझ पाते, तब तक हादसा हो चुका होता है।