ATM thagi kand : एटीएम ठगी कांड के दो और आरोपी गिरफ्तार, करीब एक सैकड़ा कार्ड और निकाले गए रुपए भी जब्त

• निखिल सोनी, आठनेर
ATM fraud case : आठनेर पुलिस ने एटीएम की अदला बदली कर रुपए निकाल लेने वाले गिरोह के दो और सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इन्हें प्रोडक्शन वारंट पर लाया गया है। इनके पास से करीब एक सैकड़ा एटीएम कार्ड और एटीएम से निकाली गई राशि भी बरामद की गई है। आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया है।

आठनेर थाना प्रभारी अजय सोनी ने बताया कि आवेदक निलेश पिता शंकरसिंह ठाकुर उम्र 32 वर्ष निवासी मासोद ने एटीएम चोरी की शिकायत की थी। एटीएम चोरी होने के पश्चात आवेदक के खाते से पांच लाख चालीस हजार रुपये निकल गए थे। जिसके आधार पर थाना आठनेर मे तीन अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।

अनुसंधान के दौरान घटनास्थल के आसपास के क्षेत्रों के फुटेज देखे गये। जिसमें एक सफेद रंग की स्विफ्ट कार क्रमांक UP-14/CK-1811 नंबर की संदिग्ध पाई गई। घटना में प्रयुक्त उक्त नंबर की कार के पंजीकृत वाहन स्वामी राजकुमारी पति ओमबीर निवासी सहारनपुर (उत्तरप्रदेश) के घर से 10 जनवरी 2022 को उक्त स्विफ्ट कार व कार में रखे हुये 25 नग एटीएम कार्ड जप्त किये गये।

पंजीकृत वाहन स्वामी द्वारा उक्त कार उसका देवर अर्जुन उर्फ जंगी पिता राजकुमार उम्र 28 वर्ष निवासी आलमगिरपुर थाना चरथावल जिला मुजफ्फरनगर (उत्तरप्रदेश) के द्वारा लेकर जाना बताया गया। इसके बाद 13 मई 2022 को आरोपी अर्जुन उर्फ जंगी को गिरफ्तार किया।

आरोपियों से बरामद किए गए एटीएम कार्ड।

आरोपी ने बताया कि वह अपने साथी मोंटी पिता पहलसिंह उम्र 32 वर्ष निवासी कुरलकी थाना देवबंद जिला सहारनपुर (उत्तरप्रदेश) तथा सचिन पिता जगपाल उम्र 32 वर्ष निवासी श्यामनगर रुड़की थाना गंगनहर जिला हरिद्वार (उत्तराखंड) के साथ माह दिसंबर में आठनेर आया था।यहां एटीएम से पैसे निकालते वक्त चालाकी से फरियादी का एटीएम बदल लिया था। उस एटीएम से अलग-अलग एटीएम मे जाकर चार लाख नब्बे हजार रुपये निकाल लिये थे।

आरोपी अर्जुन उर्फ जंगी से घटना से संबधित नगद रुपये एवं 50 नग एटीएम जप्त कर आरोपी अर्जुन उर्फ जंगी को गिरफ्तार किया जा चुका है। घटना में शामिल दो फरार आरोपियो मोंटी पिता पहलसिंह उम्र 32 वर्ष निवासी कुरलकी थाना देवबंद जिला सहारनपुर (उत्तरप्रदेश) तथा सचिन पिता जगपाल उम्र 32 वर्ष निवासी श्यामनगर रुड़की थाना गंगनहर जिला हरिद्वार (उत्तराखंड) को सीतापुर (उत्तरप्रदेश) को प्रोडक्शन वारंट पर तलब कर 10 अगस्त 2022 को गिरफ्तार किया गया। उनसे घटना में निकाले गये रूपयों की हिस्सा बांट में आई राशि व विभिन्न एटीएम कार्ड जप्त किये हैं।

इस प्रकार तीनों आरोपियों से फरियादी के एटीएम कार्ड से निकाली गई राशि चार लाख नब्बे हजार रुपये व एटीएम कार्ड बरामद कर विभिन्न स्थानों से बदले व चुराये गये 148 एटीएम अन्य एटीएम कार्ड भी जप्त किये गये हैं। आरोपियों ने इस प्रकार की वारदात देश के अन्य प्रांतों मे भी किया जाना स्वीकार किया है। जिनसे पूछताछ के आधार पर आगे की अनुसंधान कार्यवाही की जा रही है।

मामले खुलासे व आरोपियों की गिरफ्तारी में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पूर्व थाना प्रभारी निरीक्षक जयंत मर्सकोले, वर्तमान थाना प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सोनी, उपनिरीक्षक बहीद खान, एएसआई हितेंद्र चौधरी, हेड कांस्टेबल परसराम, आरक्षक भीम चंचल, महेश नगदे, अशोक घाघरे का सराहनीय योगदान रहा।

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment