Barish se dhaha makan : भारी बारिश से ढहा कच्चा मकान, खाना बना रही मां-बेटी मलबे में दबीं, ग्रामीणों ने निकलकर एंबुलेंस से पहुंचाया जिला अस्पताल

• दीनू पवार, सांईखेड़ा
लगातार हो रही तेज बारिश के कारण सोमवार शाम 7 बजे के लगभग ग्राम खेड़ीकोर्ट में एक मकान गिर गया। हादसे में पूरा मकान ध्वस्त हो गया। मकान गिरने की घटना के समय माँ और बेटी घर के अंदर खाना बना रही थी। मकान जमींदोज होने से वे दोनों दब गईं। ग्रामीणों की मदद से उन्हें मकान के मलबे से बाहर निकाला गया।

मकान के मालिक बलीराम खंडारे ने बताया कि जिस समय मकान ढहा, उस समय वे आँगन में थे। पत्नी ओर बेटी मकान के अंदर थी। मकान ढहने से वे मलबे के नीचे दब गई थी। जिन्हें ग्रामीणों की मदद से निकाला गया। पत्नी और बेटी को चोट आई है। ग्राम के नवनिर्वाचित सरपंच द्वारा मौके पर पहुंचकर पीड़ितों की मदद की गई। साथ ही 108 की मदद से बैतूल अस्पताल भिजवाया गया।

ग्राम के अश्विन पांसे एवं मोनू पटेल ने बताया कि घर में माँ ओर बेटी थी। जिन्हें ग्रामीणों द्वारा निकाल कर एम्बुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। मकान मालिक बलीराम खंडारे ने बताया कि उसने प्रधानमंत्री आवास के लिए ग्राम पंचायत को कई बार आवेदन दिया। इसके बावजूद ग्राम पंचायत से उसे हमेशा निराशा ही हाथ लगी। ग्राम पंचायत द्वारा अगर प्रधानमंत्री आवास के तहत पक्का मकान बनवा दिया गया होता तो आज ये हादसा नहीं होता।

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment