बैतूल। जिले के दामजीपुरा क्षेत्र में ट्रैक्टर पलटने से चालक युवक उसी के नीचे दब गया। इससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मोहद थाना क्षेत्र में देसली के पास बाटलाखुर्द रोड पर टांडई नदी पर यह हादसा हुआ। हादसे की सूचना पुलिस को दे दी गई है। उधर आठनेर क्षेत्र में एक ही पुलिया पर दो वाहन पलट गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम बालू निवासी चेपा करोचे का यह ट्रैक्टर है। इसे उसी का भांजा सत्यम इवने (30 वर्ष) चला रहा था। आज सुबह वह ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर आ रहा था। इसी बीच देसली के पास बाटला खुर्द रोड पर टांडई नदी पर ही यह हादसा हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ट्रैक्टर पलटने से ड्राइवर सत्यम उसके नीचे ही दब गया। इससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की सूचना मोहदा पुलिस को दी जा चुकी है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंची है। इधर युवक की मौत से परिवार और गांव में शोक का माहौल है।
- यह भी पढ़ें… Murder : गला घोंटकर ग्रामीण की हत्या, संदिग्ध हालत में मिला महिला का शव, एसपी ने किया मौका मुआयना
एक ही जगह पलट गए दो वाहन
इससे पहले शुक्रवार को आठनेर क्षेत्र में नदी की एक ही पुलिया पर 2 वाहन पलट गए थे। यह वाहन घोघरा-आष्टी रोड पर माडू नदी में अनियंत्रित होकर नीचे गिर गए थे। दोनों वाहन महाराष्ट्र की ओर कद्दू और गेहूं लेकर जा रहे थे। अनियंत्रित होकर दोनों वाहन अलग-अलग समय में यहां से गुजरने के दौरान नीचे गिर गए। हालांकि दोनों वाहनों के चालकों को इन हादसों में कोई नुकसान नहीं पहुंचा था।
बाल बाल बचे दोनों के चालक
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पहले गुरुवार की रात 12 बजे के आस-पास माडू नदी की पुलिया पर से कद्दू से भरा पिकअप वाहन नीचे गिर गया। घटना में पिकअप चालक बाल-बाल बच गया। इसके अलावा शुक्रवार सुबह एक मिनी ट्रक नदी पर बनी पुलिया के कॉलम को तोड़ते हुए नीचे गिर गया। जिसमें गेहूं भरा था। ग्रामीणों ने बताया कि पिकअप को रात में ही निकाल लिया गया था।
♥ यह खबर आपने पढ़ी लोकप्रिय समाचार वेबसाइट http://betulupdate.com पर…