bike chor girftar : कम कीमत में बाइक बेचने की कर रहे थे कोशिश, पुलिस ने पूछताछ की तो मिला चोरी की मोटर साइकिलों का जखीरा

▪️ उत्तम मालवीय, बैतूल
मोटर साइकिल चोरी करने के बाद 2 आरोपी उन्हें कम दाम में बेचने की कोशिश कर रहे थे। इसी बीच किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस ने उन्हें दबोच कर पूछताछ की तो उनके पास चोरी की मोटर साइकिलों का जखीरा मिल गया। आरोपियों से चोरी की कुल 11 मोटर साइकिलें बरामद की गई हैं। इनकी कीमत करीब 5 लाख, 40 हजार रुपये हैं।

बैतूल के पास चिखलार गांव में दो दिन पहले दो लोग पुरानी इस्तेमाली मोटर साइकिल कम रेट में बेचने की ताक में थे। वे ग्राहक की तलाश कर रहे थे। उन पर कुछ संदेह होने पर मुखबिर ने इस संबंध में पुलिस को सूचना दे दी। इस सूचना पर तस्दीक हेतु पुलिस मौके पर पहुंची। मुखबिर के बताए स्थान पर देखा तो चिखलार गांव में उक्त हुलिया के दो व्यक्ति पैशन प्रो मोटर साईकिल काले नीले रंग की बिना नंबर के लिये दिखे।

वे पुलिस का देखकर भागने की हरकत में आये, जिन्हें पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा। उन्होंने अपना नाम गणेश पिता गोरेलाल पवार उम्र 48 साल निवासी हमलापुर और आकाश पिता छोटेलाल गंगारे उम्र 21 साल निवासी ग्राम गोदरा थाना चिचोली बताया। उनसे मोटर साइकिल के कागजात पूछे तो उन्होंने कागजात न होने की बात कही। उन्हें पुलिस अभिरक्षा में लिया जाकर हिकमत अमली से पूछताछ की गई। पूछताछ में दोनों ने उक्त मोटर साइकिल ग्राम सालबर्डी मेला महाराष्ट्र से चोरी करना बताया।

आरोपियों से यह मोटर साइकिलें हुई जब्त

आरोपियों के विरूद्ध धारा 41 (1-4), 102 जाफ्ता फौजदारी, 379 भादंवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायालय में पेश किया गया। विवेचना दौरान दोनों आरोपियों गणेश पिता गोरेलाल पवार और आकाश गंगारे के कब्जे से हीरो एचएफ डीलक्स कंपनी की कुल 4 बाईक कीमत 200000 रुपये, हीरो पेशन कपंनी की 2 बाइक कीमत 100000 रुपये, डिस्कवर कंपनी की मोटर साइकिल कीमत 50000 रुपये, हीरो स्पलेंडर कंपनी की मोटर साइकिल कीमत 50000 रुपये, 2 एक्टिवा कीमत 90,000 एवं हीरो ड्यूट कंपनी की 1 मोटर साइकिल कीमत 50000 रुपये भी बरामद की गई। आरोपियों से कुल 540000 रुपये की मोटर साइकिलें बरामद की गईं।

▪️ यह खबर आपने पढ़ी लोकप्रिय समाचार वेबसाइट http://betulupdate.com पर…

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment