Malamal karne wala share : अडाणी के इस शेयर ने निवेशकों को कर दिया मालामाल, महज पांच साल में एक लाख बना दिए 26 लाख

Share Price: शेयर मार्केट वैसे तो एक बड़ा जोखिम भरा क्षेत्र है। यहां कब कौन मालामाल हो जाए और कब कंगाल, इसकी कोई गारंटी नहीं रहती। कई शेयर निवेशकों को जहां कुछ ही समय में बंपर रिटर्न दे देते हैं तो कुछ को अपना मूल भी नहीं मिल पाता।

आज हम बात करेंगे एक ऐसे ही शेयर की जो निवेशकों को लगातार मुनाफा दे रहा है। इन शेयर में अडाणी ग्रुप का भी एक शेयर शामिल है, जिसने कम समय में ही निवेशकों का पैसा बढ़ा दिया। अगर पिछले पांच साल के रिकॉर्ड पर नजर दौड़ाई जाए तो इस शेयर ने करीब 100 रुपये से लेकर 2600 रुपये से ज्यादा का सफर तय किया है।

इस शेयर में इतनी दिखी तेजी

अडाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises Ltd) ने पांच साल में ही निवेशकों को दमदार रिटर्न दिया है। इस शेयर के भाव पर गौर किया जाए तो 11 अगस्त 2017 को इस शेयर का एनएसई (NSE) पर क्लोजिंग प्राइज 113.70 रुपये था। वहीं अब 29 जुलाई 2022 को इस शेयर का एनएसई पर क्लोजिंग प्राइज 2,565.90 रुपये है।

पांच साल में की लंबी यात्रा

ऐसे में महज पांच साल में ही इस शेयर ने लंबी यात्रा की है। Adani Enterprises Ltd का ऑल टाइम हाई और 52 वीक हाई प्राइज 2622 रुपये है। वहीं इस शेयर का 52 वीक लो प्राइज 1361.55 रुपये है। ऐसे में ये बात भी गौर करने वाली है कि महज 1 साल के भीतर ही ये शेयर डबल हो गया और पांच साल में इस शेयर ने बढ़िया तेजी दिखाई है।

छब्बीस लाख हो गए एक लाख

ऐसे में अगर किसी ने अगस्त 2017 में Adani Enterprises के एक हजार शेयर को 110 रुपये के भाव में खरीदा होता तो उसे उसे 1.1 लाख रुपये का निवेश करना पड़ता। वहीं अब अगर उन 1000 शेयर को 2600 के भाव पर भी बेचा जाता तो निवेशक को 26 लाख रुपये का रिटर्न हासिल होता। यानी 5 साल में भारी भरकम मुनाफा।

News & Image Source :  https://zeenews.india.com/hindi/business/adani-enterprises-share-all-time-high-in-share-market-multibagger-stock/1280537

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment