BMO ko Rishwat Lete Pakda : लोकायुक्त की टीम ने मुलताई बीएमओ को 9 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा

▪️ विजय सावरकर, मुलताई
लोकायुक्त की टीम ने बैतूल जिले के मुलताई बीएमओ को 9 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। बीएमओ डॉ. अमित कुमार नागवंशी सरकारी अस्पताल में खाना बनाने वाले कुक राजेश हिंगवे से बिल पास कराने के एवज में रिश्वत मांग रहे थे। इसी मामले की शिकायत पर लोकायुक्त टीम ने कार्रवाई की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रिश्वत मांगे जाने की शिकायत राजेश ने लोकायुक्त भोपाल को की थी। शिकायत पर लोकायुक्त की टीम शुक्रवार दोपहर में बीएमओ के सरकारी आवास पर पहुंची और राजेश से 9 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा। फिलहाल लोकायुक्त टीम बीएमओ अमित नागवंशी के सरकारी आवास पर कार्रवाई कर रही है।

यह भी पढ़ें… New jila panchayat adhyaksh : राजा पंवार बने जिला पंचायत के निर्विरोध अध्यक्ष, कांग्रेस से राजेंद्र कवड़े ने लिया नामांकन वापस, जश्र मनाने में जुटे भाजपाई

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment