▪️ विजय सावरकर, मुलताई
लोकायुक्त की टीम ने बैतूल जिले के मुलताई बीएमओ को 9 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। बीएमओ डॉ. अमित कुमार नागवंशी सरकारी अस्पताल में खाना बनाने वाले कुक राजेश हिंगवे से बिल पास कराने के एवज में रिश्वत मांग रहे थे। इसी मामले की शिकायत पर लोकायुक्त टीम ने कार्रवाई की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रिश्वत मांगे जाने की शिकायत राजेश ने लोकायुक्त भोपाल को की थी। शिकायत पर लोकायुक्त की टीम शुक्रवार दोपहर में बीएमओ के सरकारी आवास पर पहुंची और राजेश से 9 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा। फिलहाल लोकायुक्त टीम बीएमओ अमित नागवंशी के सरकारी आवास पर कार्रवाई कर रही है।