▪️ उत्तम मालवीय, बैतूल
Hariyali Amavasya 2022: श्रावण मास की हरियाली अमावस्या बैतूल के सैकड़ों पर्यावरण प्रेमियों ने पौधे रोप कर मनाई। इस मौके पर बैतूल की सोनाघाटी व पाढर की शिव मंदिर पहाड़ियों पर प्रात: 9 बजे से 12 बजे तक पौधारोपण किया गया। इन पहाड़ियों पर गर्मियों में खोदी गई खंतियों के सामने आज वृहद स्तर पर पौधारोपण किया गया। इधर बैतूल जनपद पंचायत की नवनिर्वाचित अध्यक्ष इमलाबाई जावलकर ने भी हरियाली अमावस्या के उपलक्ष्य में स्कूल में पौधरोपण किया।
पौधारोपण के प्रारम्भ में अतिथियों ने मंत्रोच्चार के साथ पौधों का पूजन किया। भारत भारती शिक्षा समिति, जन अभियान परिषद, विद्या भारती जनजाति शिक्षा, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति बजरवाड़ा, शिव मन्दिर समिति पाढर, ग्राम विकास समिति आदर्श ग्राम बाचा के पदाधिकारियों सहित नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों, ग्रामीणों व विद्यार्थियों ने यह पौधरोपण किया। उन्होंने दो त्रिवेणी सहित आम, आंवला, बरगद, पीपल, नीम, गूलर, सागौन, इमली, सहजन सहित 350 से अधिक विभिन्न फलदार पौधे रोपे। पौधों में वर्ष भर नमी रहे तथा वर्षाजल संरक्षण के लिये ग्रीष्म ऋतु में इन पहाड़ियों पर श्रमदानियों ने तीन सौ से अधिक खंतियाँ (कंटूर ट्रेंच) बनाई है।
आज लगाए पौधे बनते हैं वृक्ष: नागर
पौधारोपण के पश्चात उपस्थित पर्यावरण प्रेमियों को सम्बोधित करते हुए भारत भारती के सचिव व जल प्रहरी मोहन नागर ने कहा कि हरियाली अमावस्या के दिन पौधारोपण का विशेष महत्व है। इस अवधि में लगाये पौधे वृक्ष बनते हैं। वृक्ष लगाने से बढ़कर कोई पुण्य नहीं नहीं है। भारत का समाज प्रकृति प्रेमी समाज है। हमारे पूर्वजों ने बड़े-बड़े जंगलों का संरक्षण किया है। आज की पीढ़ी का दायित्व है कि वह वनों का विस्तार करें।
▪️ Today Betul Mandi Bhav : आज के कृषि उपज मंडी बैतूल के भाव (दिनांक 28 जुलाई, 2022)
आयोजन में यह रहे मौजूद
पौधारोपण अभियान में जन अभियान परिषद की जिला समन्वयक प्रिया चौधरी, ब्लाक समन्वयक संतोष राजपूत, भारत भारती के प्राचार्य गोविन्द कारपेन्टर, प्रधानाचार्य राजेश पाटिल, भारत भारती आईटीआई के प्राचार्य विकास विश्वास, आचार्य लोकेश धुर्वे, विनोद तहकीत, गोलू भोपते, ग्राम पाढर से गेलेन्द्र राठौर, लिखीराम मालवीय, राजेश परते, जितेंद्र राठौर, प्रमोद दुफारे, सुनील राय, कमलेश काकोड़िया, बैतूल से मयंक भार्गव, ग्राम बज्जरवाड़ा से पवन परते, राम प्रसाद मर्सकोले, रोशन काकोड़िया, ग्राम पीसाझोड़ी से शशि शेखर शुक्ला, भानु तिवारी ग्राम नीमपानी से आशीष शुक्ला, ग्राम खारी से भरत करोचे, मंजू उइके, लोकेश मर्सकोले, ग्राम बाचा से अनिल उइके, मिथिलेश कवड़े, राजेंद्र कवड़े जिला पंचायत सदस्य, जनपद सदस्य रेवाराम उइके, संजू वर्टी जनपद सदस्य, पीसाझोड़ी सरपंच स्नेहलता इवने, नीमपानी सरपंच संजू अहाके सहित ग्रामीणों व विद्यार्थियों ने सहभागिता की। सभी आभार प्रदर्शन संतोष राजपूत ने किया।
जनपद अध्यक्ष ने स्कूल में रोपे पौधे
बैतूल जनपद पंचायत की नवनिर्वाचित अध्यक्ष इमला केवलराम जावलकर ने हरियाली अमावस्या के उपलक्ष्य में एकीकृत प्राथमिक-माध्यमिक शाला बाजपुर में पौधरोपण किया। इस मौके पर नवनिर्वाचित ग्राम पंचायत सरपंच राजेश तुमराम, उप सरपंच बाजपुर राकेश गंगारे, शासकीय एकीकृत प्राथमिक-माध्यमिक शाला बाजपुर की प्रधान पाठिका दीक्षा साहू, तुलसीराम दानदरे, पवन हजारे, मनीष नारे, सकू घाणेकर भी उपस्थित थे। सभी ने शाला परिसर में पौधारोपण किया।
यह भी पढ़ें… प्रभातपट्टन में जनपद पंचायत उपाध्यक्ष पद पर कांग्रेस समर्थित देवीराम बनखेडे ने दर्ज की जीत