अनूठा विरोध : दशकों से ग्रामीण कर रहे थे यात्री प्रतीक्षालय की मांग, नहीं हुई सुनवाई तो चंदा करके बनाया, उद्घाटन पर भैंस को बनाया गेस्ट

By
Last updated:

Buffalo Inaugurate Bus Shelter : ग्रामवासियों की जायज मांगों की भी अनदेखी करना वैसे तो जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के लिए आम बात है. लेकिन, इस अनदेखी का करारा और अनूठे अंदाज में जवाब कर्नाटक (Karnataka) के एक ग्राम के लोगों ने दिया है. ग्रामीणों ने जो कदम उठाया है, उसे देखकर अब शायद ही कोई उनकी उपेक्षा करने का साहस कर पाए.

दरअसल, ग्रामीण बीते 40 सालों से बस शेल्टर (यात्री प्रतीक्षालय) बनाने की मांग कर रहे थे. इसके बावजूद यहां 40 साल से न तो अधिकारियों ने और न ही विधायकों ने बस शेल्टर बनवाया. इससे नाराज होकर गांव वालों ने पैसा जुटाकर खुद ही बस शेल्टर बना लिया.

इसके बाद जब बात आई इसके उद्घाटन की तो इस मौके पर नेताओं या अधिकारी को बुलाने के बजाए ग्रामीणों ने मुख्य अतिथि के तौर पर भैंस को आमंत्रित किया. उद्घाटन भी उसी से कराया. इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. ग्रामीणों के इस तरह के विरोध-प्रदर्शन से सत्तारूढ़ भाजपा पर विपक्ष को हमला करने का मौका मिल गया है.

Read Also : बड़ी खबर : निर्वाचन कार्य में गंभीर लापरवाही, जो लड़ा ही नहीं चुनाव, उसे थमा दिया पंच पद पर विजेता का प्रमाण पत्र

मामला राज्य के गडग जिले के लक्ष्मेश्वर तालुक के बालेहोसुर गांव का है. यहां लोग पिछले 40 साल से बस शेल्टर बनवाने की मांग कर रहे थे. कंस्ट्रक्शन नहीं होने की वजह से बस शेल्टर को डंपिंग यार्ड में बदल दिया गया. तेज धूप और तेज बारिश में यात्रियों को इसी जगह के पास बसों का इंतजार करना पड़ता था.

Read Also : खेत में नजर आया कोबरा, दूध लेकर पहुंचे ग्रामवासी, कोबरा ने नहीं किया निराश, फन फैलाकर इत्मीनान से पीया

रोज सैकड़ों छात्र करते हैं शहरों तक सफर 

किसान नेता लोकेश जलावदगी ने बताया कि बस शेल्टर बनाने के लिए एक ज्ञापन सौंपा गया था. हमने बीजेपी विधायक रामप्पा लमानी और सांसद शिवकुमार उदासी से कई बार अनुरोध भी किया था. विरुपाक्ष इटागी कहते हैं, ”गांव की आबादी 5,000 है और हर रोज सैकड़ों छात्र गांव से आसपास के शहरों तक सफर करते हैं.” मांग पर कार्रवाई न होते देख ग्रामीणों ने सरकार की उदासीनता के खिलाफ एक अनोखे तरीके से विरोध करने का फैसला किया.

Read Also : शिक्षक बन सकेंगे एपीसी और बीआरसी, 25 जुलाई तक कर सकते हैं आवेदन, 3 अगस्त को होगी परीक्षा

वीडियो~फोटो वायरल होने के बाद आश्वासन

गांव वालों ने नारियल की शाखाओं से शेल्टर की छत का निर्माण किया और एक भैंस को मुख्य अतिथि बनाया. बस शेल्टर के उद्घाटन में भैंस को सजा-धजा कर लाया गया और फिर रिबन काटा गया. सोशल मीडिया पर वीडियो और फोटो वायरल होने के बाद अधिकारियों और विधायकों ने आश्वासन दिया कि वे जल्द ही बस शेल्टर बनाएंगे.

Read Also : सारनी के अस्तित्व को बचाने व्यापारियों का फूटा गुस्सा, बरसते पानी में निकाली 97 वाहनों की रैली

News & Image Source :  https://zeenews.india.com/hindi/off-beat/angry-villagers-in-karnataka-gadag-make-buffalo-inaugurate-bus-shelter/1268789

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment