Crocodile facts : मगरमच्छ के दांत भले ही हो बड़े-बड़े और नुकीले पर वह शिकार को चबाता नहीं, सीधे निगल लेता है, चार-चार होते हैं उसके पेट

Interesting Truth of Crocodile : जंगल का राजा कहे जाने वाले शेर से वहां रहने वाले सभी जानवर (Animals) डरते हैं और उसे देखते ही दूर भागने लगते हैं. उसी तरह अगर पानी में कोई जानवर अपनी शक्ति (Power) के लिए जाना जाता है तो वो है मगरमच्छ. मगरमच्छ से शायद ही कोई जानवर पंगा लेना चाहेगा. आपने भी कभी न कभी डिस्कवरी चैनल्स में देखा होगा कि कैसे पलभर में ही मगरमच्छ बड़े से बड़ा शिकार निगल जाता है. लेकिन सोचने वाली बात तो ये है कि इतने खूंखार दांत होने के बावजूद भी मगरमच्छ ऐसा क्यों करता है। आईयें इस बारे में जानते हैं।

दांतों का ऐसे करता है इस्तेमाल

दरअसल, मगरमच्छ (Crocodile) बड़ी चालाकी से शिकार करता है. आपको बता दें कि किसी भी शिकार को पकड़ने के लिए मगरमच्छ पहले उस पर अच्छी तरह से निगाह बनाए रखता है और फिर तुरंत उस पर टूट (Attack) पड़ता है. ये शातिर जानवर दांतों और जबड़ों का इस्तेमाल करके शिकार पर पकड़ मजबूत करता है. जैसे ही शिकार हार मान लेता है, मगरमच्छ फट से उसे निगल जाता है.

यह भी पढ़ें… खेत में नजर आया कोबरा, दूध लेकर पहुंचे ग्रामवासी, कोबरा ने नहीं किया निराश, फन फैलाकर इत्मीनान से पीया

हैरान कर देने वाली वजह

आपको जानकर हैरानी होगी कि मगरमच्छ के दांत (Teeth) खाने के लिए नहीं होते हैं. इनके दांत केवल जबड़ों को मजबूती दे सकते हैं. इसी वजह से मगरमच्छ शिकार को अपने दांतों से चबा नहीं पाता बल्कि सीधे निगल जाता है. इनके दांतों की वजह से ही शिकार (Prey) का इनकी गिरफ्त से बाहर निकल पाना बेहद मुश्किल हो जाता है. एक और चौंका देने वाली बात तो ये है कि मगरमच्छ के चार पेट (Stomach) होते हैं.

यह भी पढ़ें… बड़ी खबर : निर्वाचन कार्य में गंभीर लापरवाही, जो लड़ा ही नहीं चुनाव, उसे थमा दिया पंच पद पर विजेता का प्रमाण पत्र

खतरनाक शिकारी होता है मगरमच्छ

मगरमच्छ एक बहुत ही ज्यादा खतरनाक शिकारी है. इसके चंगुल से बच पाना लगभग नामुमकिन होता है. आपको बता दें कि मगरमच्छ में गैस्ट्रिक ऐसिड (Gastric Acid) की मात्रा काफी ज्यादा होती है, जिसकी वजह से इनका खाना भी बहुत आसानी से डाइजेस्ट (Digest) हो जाता है. ऐसा माना जाता है कि अगर मगरमच्छ कोई बड़ा शिकार कर ले तो कुछ दिनों तक उसे भूख नहीं लगती है.

News & Image Source :  https://zeenews.india.com/hindi/off-beat/why-crocodiles-swallow-food-instead-of-chewing-it-with-their-dangerous-teeth-know-the-interesting-truth/1266713

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment