Sarkari Naukri 2022 : स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAI) ने मसाज थेरेपिस्ट पद पर भर्ती निकाली है. नोटिस के अनुसार, साई में मसाज थेरेपिस्ट की कुल 104 वैकेंसी है. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन साई की वेबसाइट पर जाकर करना है. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 जुलाई से जारी है. आवेदन की अंतिम तिथि 6 अगस्त 2022 है. साई के अनुसार, आवेदन के बाद शॉर्टलिस्ट किए गए कैंडिडेट्स की लिखित परीक्षा होगी. लिखित परीक्षा की तारीख सही समय पर घोषित की जाएगी.
साई भर्ती 2022 वैकेंसी डिटेल
• मसाज थेरेपिस्ट की कुल वैकेंसी- 104
• अनारक्षित- 44
• ओबीसी- 27
• एससी- 15
• एसटी- 7
• इडब्लूएस- 10
मसाज थेरेपिस्ट पद के लिए योग्यता
शैक्षिक योग्यता: उम्मीदवारों को 10वीं पास होना चाहिए. साथ ही मसाज थेरेपी का सर्टिफिकेट कोर्स भी किया होना चाहिए. स्पोर्ट्स फील्ड में अनुभव अपेक्षित है.
आयु सीमा: उम्मीदवारों की उम्र अधिकतम 35 साल होनी चाहिए. साई के कर्मचारियों को अधिकतम आयु सीमा में दो साल की छूट मिलेगी. इसके अलावा एससी, एसटी और ओबीसी को भी नियमानुसार छूट मिलेगी.
सेलेक्शन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का सेलेक्शन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा. लिखित परीक्षा 100 अंकों की होगी. 1 घंटे की परीक्षा में मल्टिपल चॉइस प्रश्न पूछे जाएंगे.
कैसे करें आवेदन
इस पद के लिए केवल ईमेल के जरिए आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। इच्छुक उम्मीदवारों को अपने आवेदन और अन्य दस्तावेज ई-मेल आईडी recruitment.massagetherapist@gmail.com पर भेजना होगा। अन्य किसी माध्यम से आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे। विस्तृत जानकारी साईं की वेबसाइट पर उपलब्ध नोटिफिकेशन पर देखी जा सकती है।
News & Image Source : https://hindi.news18.com/news/jobs/sarkari-naukri-2022-sai-invites-applications-for-massage-therapist-posts-10th-pass-govt-jobs-4408697.html