Devar Bhabhi Video: ‘मेरे यार की शादी है’ और ‘लो चली मैं…’ गानों पर डांस करके भाभियों ने लूट ली महफिल, हाथ जोड़ता रह गया बेचारा दूल्हा

Devar Bhabhi Video: शादी वाले घर में जब दूल्हे की बारात निकलने वाली होती है तो न सिर्फ उसके माता-पिता बल्कि घर के अन्य सदस्य भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं. अगर दूल्हे का बड़ा भाई हो है तो वह भी खुशी से झूम उठता है. साथ ही भाभी भी खुशी से नाच उठती हैं. देवर और भाभी के बीच का रिश्ता मातृत्व जैसा होता है.

देवर अपनी भाभी को मां समान मानता है, जबकि भाभी भी बेटे या भाई जैसा बिहैव करती हैं. जैसे ही देवर की बारात उठती है तो भाभी जमकर डांस करना पसंद करती हैं. देवर और भाभी के बीच शानदार केमिस्ट्री भी देखने को मिलती है. परिवार में हर कोई इस रिश्ते को पसंद करते हैं. कुछ ऐसा ही सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले इस वीडियो में देखने को मिला.

देवर की शादी में भाभियों ने किया धांसू डांस

सोशल मीडिया पर देवर और भाभी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देवर दूल्हा बनकर एक वेडिंग हॉल में खड़ा होता है और उसकी दो भाभियां उसकी एंट्री करवाती हैं. सबसे पहले दोनों ही भाभी ने ‘मेरे यार की शादी है’ गाने पर एंट्री मारी और फिर अपने साथ देवर को भी नचवाया.

इसके बाद भाभी ने बॉलीवुड सॉन्ग ‘लो चली मैं, अपनी देवर की बारात लेके’ गाने पर जमकर डांस किया. डांस करते हुए भाभी ने अपने देवर को भी डांस कराया. इतना ही नहीं, भाभी आखिर में अपने होने वाली देवरानी को भी लेकर आ गई. देवर और उसकी होने वाली दुल्हन को साथ में खड़ा करके भाभियों ने अच्छे से डांस किया.

यह भी देखें… Devar Bhabhi dance : लो चली मैं… गाने पर भाभी ने देवर की शादी में गजब का डांस कर मचाया धमाल, खुश होकर रिश्तेदारों ने कर दी नोटों की बारिश

यू्ट्यूब पर वीडियो जमकर हो रहा वायरल

इंटरनेट पर देवर और भाभी की जोड़ी को खूब पसंद किया गया. भाभी ने अपने देवर के लिए ऐसा डांस परफॉर्मेंस किया कि हर कोई देखता ही रह गया. सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले वीडियो में देख सकते हैं कि भाभी की खुशी का ठिकाना ही नहीं है. आप भी देखियें भाभियों के डांस का यह वीडियो…

इस वीडियो को यू्ट्यूब पर ग्लैडिएटर डांस क्लासेस ने शेयर किया है, जिसके 117K सब्सक्राइबर्स हैं. जैसा कि वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि भाभी ने दो गानों पर डांस किया, जिस पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला. वीडियो को अभी तक करीब 9 लाख बार देखा जा चुका है.

News & Image Source :  https://zeenews.india.com/hindi/off-beat/devar-bhabhi-dance-video-sister-in-law-dance-on-lo-chali-main-song-at-devarji-wedding-bride-shocked/1267399

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment